शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की शिवांगी जोशी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से बाहर जाने के बाद इन दिनों शिवांगी जोशी ‘मी टाइम’ एंजॉय कर रही हैं। शिवांगी दुबई में अपनी खास दोस्त के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं।

वहीं इस बीच शिवांगी जोशी ने अपनी ऐसी वीडियो शेयर की है, जिसे देख कर फैंस को ”नायरा” की याद आ गई। ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभाने वालीं शिवांगी जोशी को उनके फैंस बहुत मिस कर रहे हैं। लेकिन टाइम-टु-टाइम शिवांगी अपने फैंस को पोस्ट के जरिए अपने नए-नए लुक्स की डोज देती रहती हैं।

शिवांगी के नए वीडियो में एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पॉपुलर रील साउंड को कॉपी करती दिख रही हैं। दुल्हन के अवतार में शिवांगी को देख कर कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोग कहते नजर आए- ‘हमारी नायरा।’ तो किसी ने कहा- ओह शिवांगी नायरा के लुक में तुमको बहुत मिस कर रहे हैं। शिवांगी जोशी लगभग 6 सालों से शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़ी रहीं।

इसके बाद अब शो में लंबे लीप के बाद शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की एग्जिट हो चुकी है। शो में नए ट्रैक का फैंस ने दिल से स्वागत किया है। लेकिन अभी भी ‘ये रिश्ता’ के दर्शक कार्तिक-नायरा का ऑनस्क्रीन रोमांस नहीं भूल पा रहे हैं। ऐसे में पिछले दिनों खबरें सामने आई थीं कि जल्द ही ‘नायरा और कार्तिक’ फिर से स्क्रीन पर साथ नजर आ सकते हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के शोमैन राजन शाही को लेकर खबर है कि वह जल्द ही एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं। ये शो भी एक फैमिली ड्रामा होगा।

खबरों के मुताबिक राजन शाही शिवांगी और मोहसिन को इतना याद कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने नया शो बनाने का फैसला लिया। हालांकि अभी इस खबर को लेकर कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है।

बताते चलें, खबरें ये भी थीं कि मोहसिन शो छोड़ने से पहले से ही अपने लिए और जगह काम ढूंढ रहे थे। वहीं शिवांगी जल्द ही जैस्मिन भसीन के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करेंगी। कहा जा रहा है कि यह एक म्यूजिक वीडियो होने वाला है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि शिवांगी मोहसिन के साथ एक ओटीटी प्लैटफॉर्म में नजर आएंगी।