शिवांगी जोशी ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का रोल निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना ली, उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। ‘ये रिश्ता…’ में शिवांगी का उनके को-एक्टर मोहसिन खान के साथ नाम जुड़ा था लेकिन बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें आ गईं। इसके बाद शिवांगी ने कलर्स के टीवी शो ‘बालिका वधू 2’ में काम किया, शो तो नहीं चला मगर रणदीप संग शिवांगी की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई। शिवांगी और रणदीप अच्छे दोस्त बन गए। अब शो के ऑफएयर होने के बाद शिवांगी और रणदीप के अफेयर की खबरें आने लगीं। ई-टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक शिवांगी जोशी और रणदीप राय रिलेशनशिप में हैं।

शिवांगी जोशी ने अब इन अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है। शिवांगी जोशी ने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसा कैप्शन दिया है जिससे लग रहा है कि शिवांगी का इशारा उन खबरों पर है जो उनके अफेयर को लेकर आ रही हैं। हाल ही में डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट कराने वाली शिवांगी जोशी ने उनकी क्लिक की हुईं तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, इस पोस्ट का कैप्शन चर्चा में है।

शिवांगी ने लिखा है- फिलहाल मैं सिर्फ अपनी हूं और किसी के साथ शेयर नहीं कर रही हूं।

शिवांगी के इस पोस्ट से अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने रणदीप राय संग अपने रिलेशन की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सभी को जवाब दिया है कि वो सिर्फ अपनी हैं।