Shivangi Joshi Mohsin Khan: शिवांगी जोशी टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचौली’ शो में काम करके अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद ‘बेइंतहा’ समेत कई शो में काम किया। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काम करने के बाद मिली। इस शो में उन्होंने नायरा और सीरत का रोल प्ले किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। सीरियल में उनकी जोड़ी अभिनेता मोहसिन खान के साथ दिखाई दी थी, जिन्होंने कार्तिक गोयनका का किरदार निभाया।

नायरा-कार्तिक ने जब शो छोड़ा तो इसका असर उसकी टीआरपी पर भी देखने को मिला था। फिर पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि इनकी जोड़ी एक बार एक शो में साथ दिखाई दे सकती है। अब एक्ट्रेस ने बिना मोहसिन का नाम लिए इस पर चुप्पी तोड़ दी है। साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नई कास्ट को लेकर भी बात की है। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

YRKKH BTS: अभीर के लिए आपस में भिड़ी कियारा-चारु, मोहित परमार ने शेयर किया पर्दे के पीछे का मजेदार वीडियो

शिवांगी जोशी ने दी ‘उड़ने की आशा’ टीम को बधाई

दरअसल, पिछले काफी समय से यह खबर आ रही है कि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान टीवी शो ‘झनक’ में साथ दिखाई देने वाले हैं। दोनों की जोड़ी लीप के बाद नजर आ सकती है। इसके अलावा यह भी खबर है कि एक्ट्रेस हर्षद चोपड़ा के साथ भी काम कर सकती है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बिना नाम लिए एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर बात की है।

दरअसल, शिवांगी ने हाल ही में टेली चक्कर से बात की और इस दौरान जब सबसे पहले उनसे पूछा गया कि ‘उड़ने की आशा’ टीआरपी में टॉप पर है इस पर आप क्या कहना चाहेंगी। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि सबसे पहले तो मैं पूरी टीम को बधाई देती हूं और उनके सक्सेस की कामना करती हूं। इसके बाद एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या आप ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ शो की कास्ट में से किसी के भी साथ टच में हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा कि हां पूरी टीम के साथ टच में हूं।

YRKKH की नई कास्ट को लेकर क्या बोलीं शिवांगी?

फिर शिवांगी जोशी से पूछा गया कि शो की नई जनरेशन काफी अच्छा कर रही है, क्या आप उन्हें फॉलो करती हैं। समृद्धि शुक्ला और रोहित के काम को आप कैसे देखती हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि अगर सच कहूं, तो मैंने उनका काम टीवी पर तो एपिसोड के तौर पर नहीं देखा है, लेकिन मैंने उनकी क्लिप इंस्टाग्राम पर देखी हैं। दोनों साथ में काफी अच्छे लगते हैं और दोनों बहुत ही अच्छे एक्टर्स हैं।

मोहसिन-हर्षद संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी

लास्ट में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि हमने आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी कुछ सुना है, आप कुछ कहना चाहेंगी। इसके जवाब में एक्ट्रेस पहले मुस्कुराते हुए मना कर देती हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं इस पर कुछ ज्यादा बोल पाउंगी, लेकिन हां हम किसी पर काम कर रहे हैं, जो आप लोगों को जल्द ही देखने को मिलेगा। हालांकि, उन्होंने यह शेयर नहीं किया कि उनका आने वाला प्रोजेक्ट मोहसिन या हर्षद के साथ है या नहीं। इसके लिए अभी फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

Aditi Sharma पर पति ने लगाया चीटिंग का आरोप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘एक मर्द पत्नी के कैरेक्टर पर…’