Shiv Thakare, Bigg Boss Marathi 2: टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ ना केवल हिंदी में बल्कि कई क्षेत्रिय भाषाओं में प्रसारित किया जाता है। ऐसे में अब शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने ‘बिग बॉस मराठी’ के सीजन 2 को लेकर खुलासा किया है कि उन्हें विनिंग प्राइज नहीं दी गई, जो कि 25 लाख थी। इस शो के फाइनलिस्ट वीना जगताप, शिवानी सुर्वे, नेहा शीतल, आरोह वेलंकर और किशोरी शाहने रहे हैं। चलिए बताते हैं आखिर शिव ठाकरे ने क्या कुछ कहा है।

दरअसल, शिव ठाकरे हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पोडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें शो की विनिंग प्राइज का आधा पैसा भी नहीं दिया गया था। शिव ने बताया कि शो की विनिंग प्राइज 25 लाख थी। शो के फिनाले में एक ट्विस्ट हुआ, कुछ घंटों पहले ही विनिंग प्राइज से 8 लाख की रकम को कम कर दिया गया, जिसके बाद विनिंग कैश प्राइज 17 लाख हो गया।

शिव ठाकरे ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें इस विनिंग प्राइज मनी में से केवल 11.5 लाख ही मिले हैं। इसमें से भी पैसे काटे गए। इसमें उनकी फैमिली का एयर टिकट और कुछ कपड़ों के बिल शामिल थे।

‘बिग बॉस 16’ से बदली शिव ठाकरे की जिंदगी

अगर शिव ठाकरे के करियर के बारे में बात की जाए तो ‘बिग बॉस मराठी 2’ करने के बाद ‘बिग बॉस 16’ में वो नजर आए थे हालांकि, एक्टर इस शो को जीत नहीं पाए थे। वो इस शो के रनर-अप रहे थे। हाल के इस पॉडकास्ट में शिव ने बताया कि इस शो के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई थी। उन्होंने कमाई करना शुरू कर दिया था। उनकी जिंदगी में एक समय आया जब उन्हें एक के बाद एक तीन रियलिटी शो करने को मिले।

शिव ठाकरे अपने संघर्ष को लेकर बताया था कि उन्होंने अपनी आधी जिंदगी गरीबी में बिताए हैं। कभी आलम ये था कि वो पान की दुकान पर बैठा करते थे और आज वो टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं। वो ‘बिग बॉस’ से पहले एमटीवी रोडीज का भी हिस्सा रह चुके हैं। आखिरी बार उन्हें टीवी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में देखा गया था। यहां उन्होंने लाखों दिलों को जीता था। वो फिनाले से पहले ही शो से एलिमिनेट हो गए थे और मनीषा रानी ने इसकी ट्रॉफी पर बाजी मारी थी।