Shilpa Shirodkar Weight Loss: एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 18’ कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर ने बताया था कि उनके वजन के कारण उन्हें काम मिलना बंद हो गया, लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन शेयर किया है, जिसके बाद उनके वजन पर कमेंट करने वालों का मुंह बंद हो जाएगा। शिल्पा के पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया है, साथ ही अपने इस वेट लॉस के पीछे किसका हाथ है शिल्पा ने ये भी बताया है।

शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पिछले साल और अब की तस्वीर का कोलाज शेयर किया है। जिसपर फैंस के साथ-साथ उनके साथ ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा रहे कंटेस्टेंट्स ने भी कमेंट किए हैं। शिल्पा ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, “मेरी बिग बॉस जर्नी ग्रोथ, लर्निंग और ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में ही रही। न्यू मी को एन्जॉय कर रही हूं।”

उनकी पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट करने वाली Bigg Boss की को-कंटेस्टेंट चुम दरांग रहीं, जिन्होंने लिखा, “क्या ट्रांसफॉर्मेशन है।” चुम के कमेंट पर शिल्पा ने उन्हें याद दिलाया कि इस सफलता के पीछे किसका हाथ है। फिर करणवीर मेहरा ने कमेंट करते हुए अविनाश मिश्रा का नाम लिखा।

अविनाश ने की वजन घटाने में मदद

करण के कमेंट से ये पता चला कि शिल्पा की इस वेट लॉस जर्नी में अविनाश का अहम रोल है। इसके बाद शिल्पा ने अविनाश को उनके सपोर्ट और गाइडेंस के लिए धन्यवाद किया। हालांकि सच्चाई क्या है वो किसी को नहीं पता।

बता दें कि इन लोगों की ये मजाक मस्ती फैंस ने काफी एन्जॉय की। अब ये तो पता नहीं कि वाकई अविनाश ने उन्हें वेटलॉस जर्नी में मदद की या नहीं, लेकिन बिग बॉस के घर में अविनाश ने शिल्पा के साथ अपना राशन शेयर करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद शिल्पा इमोशनली टूट गई थीं। शिल्पा के सच्चाई जो भी हो, लेकिन फैंस उनकी ट्रांसफॉर्मेशन की काफी तारीफ कर रहे हैं।