‘भाभी जी घर पर हैं’ के एक्टर दीपेश भान के निधन के बाद टीवी जगत के तमाम लोगों ने उन्हें याद किया है। दीपेश की अचानक हुई मौत से हर कोई स्तब्ध है। दीपेश के निधन की खबर उनके साथी कलाकारों के लिए सदमे से कम नहीं थी। उनके साथ काम कर चुके तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया। अब सालों पहले शो में अंगूरी भाभी का किरदार कर चुकीं शिल्पा शिंदे का रिएक्शन सामने आया है।
शिल्पा शिंदे ने कहा है कि जब उन्हें इस खबर के बारे में पता चला तो काफी उदास हो गईं। बता दें कि शिल्पा को शो छोड़े पूरे 6 साल हो चुके हैं। लेकिन आज भी मलखान सिंह उर्फ दीपेश को याद कर वो भावुक हो गई। शिल्पा ने कहा,”वो बहुत अच्छे इंसान थे, शूटिंग के दौरान हम बहुत मस्ती किया करते थे। शो छोड़ने के बाद मेरा शो के कलाकारों से संपर्क नहीं रहा। मैंने एक बार दीपेश को कॉल किया था, लेकिन उन्होंने मेरा फोन नहीं उठाया।”
भाभीजी कहकर बुलाते थे दीपेश
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शिल्पा ने बताया कि दीपेश शो के सेट पर उन्हें भाभी जी कहकर बुलाया करते थे। शिल्पा ने ये भी कहा कि उन्हें टीका का किरदार निभाने वाले वैभव मिश्रा ने बताया था कि दीपेश उन्हें याद किया करते थे। दीपेश ने वैभव से कहा था कि शिल्पा का फोन नहीं उठाने पर उन्हें बहुत बुरा लगा था।
इस वजह से नहीं उठाया था फोन
शिल्पा का कहना है कि वो इस बात को समझती हैं। शो छोड़ने के बाद पूरी टीम ने उनसे दूरी बना ली थी। इस कारण वो लोग मुझसे बात नहीं करते थे और दीपेश ने भी इसी कारण मेरा फोन नहीं उठाया। इसी के साथ शिल्पा ने दीपेश की आत्मा की शांति की प्रार्थना की और कहा कि वो अब बेहतर जगह होंगे।
बता दें कि दीपेश के निधन के बाद उनके करीबी दोस्तों और कलाकारों ने मीडिया से बात की। वर्तमान में शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगी अत्रे दीपेश के जाने पर फूट-फूटकर रोती दिखीं। वहीं वैभव मिश्रा ने कहा कि अब दीपेश के अच्छे दिन शुरू हुए थे। उन्होंने अपने जीवन में बहुत स्ट्रगल किया है और अब वो जिंदगी जीना चाहते थे। वहीं विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख ने बताया कि दीपेश को ब्लड प्रैशर की समस्या थी। निधन से 10 दिन पहले ही दीपेश ने उन्हें इस बारे में बताया था।