Shilpa Shetty: इंडस्ट्री में शिल्पा शेट्टी की फिटनेस की खूब तारीफें होती हैं। 44 साल की एज में भी शिल्पा का फिगर एकदम परफेक्ट है। वह एक बच्चे की मां हैं बावजूद इसके उन्होंने अपनी बॉडी को मेंटेन किया हुआ है। ऐसा नहीं है कि शिल्पा खाने पीने में परहेज करती हैं। अकसर मोटापे से बचने के लिए लोग मीठा कम खाते हैं लेकिन शिल्पा शेट्टी अपनी पसंद का हर खाना खाती हैं। बस शिल्पा योग के जरिए उसे बैलेंस कर लेती हैं।
शिल्पा शेट्टी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी फैंस को बताती रहती हैं कि खाना पीना और योग जीवन में बहुत मायने रखता है। ऐसे में शिल्पा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह योगासन करती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो के बीच में ही शिल्पा ब्रेक लेती हैं और मेकअप मैन को पास बुला कर अपना मेकअप ठीक करने लगती हैं। इसके बाद हेयर ड्रेसर भी शिल्पा के पास आती है और उनके बाल ठीक करने लगती है। इस वीडियो को देख कर शिल्पा के वीडियो को फॉलो करने वाले कुछ लोग कहते दिखे कि शिल्पा के पास काफी वक्त है ऐसे में वह अपना सारा ध्यान अपनी फिटनेस, मेकअप और शूट पर लगाती हैं।
देखते ही देखते कुछ यूजर्स शिल्पा को ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि ‘ये सिर्फ योग का कमाल ही नहीं है, इसमें ढेर सारा मेकअप और प्लास्टिक सर्जरी का भी योगदान है। तब जाकर खूबसूरती निखर कर आ रही है।’

शिल्पा शेट्टी को लेकर कई लोग कहते दिखे कि ‘इनका सारा काम तो नौकर करते हैं ये और काम ही क्या करते हैं।’ तो वहीं किसी ने नसीहत देते हुए लिखा- ‘अरे घर जाओ बच्चे देखो, खाना बनाओ और बर्तन झाड़ू पोचा करो। फिर देखो।’

बता दें, इन दिनों शिल्पा शेट्टी डांस रिएलिटी शो ‘सुपरडांसर चैप्टर 3’ में नजर आ रही हैं। इस शो को शिल्पा अनुराग बसु और गीता कपूर संग जज कर रही हैं।

शिल्पा को इस शो में काफी पसंद किया जाता है। शिल्पा कई बार इस डांस शो के मंच पर डांस करती हुई भी दिखाई देती हैं। जल्द ही इस शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है।

