राज कुंद्रा इस वक्त अपनी फिल्म UT 69 को लेकर चर्चा में हैं। 2 साल के बाद उन्होंने अपना मास्क हटाकर अपना चेहरा दिखाया है। राज साल 2021 में पोर्नोग्राफी केस में मुंबई की आर्थर रोड जेल में दो महीने बिता चुके हैं। ये वक्त राज कुंद्रा और उनकी पत्नी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और परिवार के लिए काफी मुश्किल था। राज की मानें तो शिल्पा शेट्टी उस बुरे वक्त में उनका सपोर्ट सिस्टम बनीं रहीं और जेल में रहते उन्हें इस लड़ाई को लड़ने की हिम्मत देती रहीं।

A

शिल्पा ने दी थी हिम्मत

उस वक्त को याद करते हुए कुंद्रा ने कहा, “हमें हफ्ते में एक बार कुछ मिनटों के लिए कॉल करने का मौका मिलत था और फिर शिल्पा और मैं एक-दूसरे को चिट्ठी लिखते थे। मैं सब पढ़ रहा था, मुझे पता था कि क्या हो रहा है। शिल्पा मुझे अच्छी तरह से जानती है कि वह मेरे जीवन में क्या करना है और क्या नहीं करना है तथा बिजनेस में मेरे सिद्धांतों को जानती है। उससे मुझे बहुत सपोर्ट मिला। वो मुझे कहती थी, ‘राज ये एक यह स्थिति है, इसे बहुत बढ़ा दिया गया है, हमें अपने हर फैसले में सावधानी बरतने की जरूरत है, बस मुझ पर भरोसा रखो।’ जिस दिन मुझे वह पहला कॉल आया और उसने मुझे यह कहा, तब मुझे जीवन जारी रखने के लिए एक उद्देश्य नजर आया।”

राज ने बताया कि उस वक्त जो भी चल रहा था उससे वह पूरी तरह टूट गए थे। उन्होंने कहा, “मैं सचमुच टूट गया था, शायद अंदर ही अंदर चीजें मुझे खा रही थीं। मैं इस शब्द का उपयोग नहीं करूंगा, लेकिन मैं…बहुत अपमान हुआ, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। मेरी वजह से मीडिया मेरी पत्नी, बच्चों और पेरेंट्स के पीछे लग गई। वो दर्दनाक था। मुझे पता था कि बाहर क्या हो रहा है, पर आप क्या कर सकते हैं? आपको खुद को याद दिलाना होगा कि यह सिर्फ एक बुरा दौर है, मैं सच्चाई जानता हूं और यह एक दिन सामने आ जाएगी।”

शिल्पा ने दे डाली थी विदेश जाने की सलाह

राज ने बताया कि शिल्पा उन्हें लेकर काफी परेशान थीं। जो हालात थे उन्हें देखकर शिल्पा ने उन्हें भारत छोड़ विदेश चलने की सलाह दे दी थी। बता दें कि लंदन के रहने वाले हैं और शिल्पा को लगता था कि लंदन चले जाना राज के लिए बेहतर हो सकता है। इस बारे में बताते हुए कुंद्रा ने कहा, “मेरी पत्नी पहली इंसान थी जिसने कहा था, ‘राज तुम विदेश रहना चाहते हो? तुमने सबकुछ लंदन में छोड़ दिया, तुम वहां पैदा हुए, बड़े हुए और तुम यहां इसलिए आए क्योंकि मैं यहां रहना चाहती थी। लेकिन अगर तुम चाहते हैं, मैं काम चला सकती हूं, चलो देश छोड़ के विदेश चलते हैं।’

भारत नहीं छोड़ना चाहते राज

राज को उनकी पत्नी ने भी लंदन सेटल होने की सलाह दी थी लेकिन वह भारत छोड़कर नहीं जाना चाहते थे। राज ने बताया कि उस वक्त उन्होंने शिल्पा से कहा था कि वह भारत से प्यार करते हैं और यहां से कहीं नहीं जाएंगे। “लोग बड़े-बड़े कांड कर के, हजारो करोड़ कमाकर देश से निकल जाते हैं, लेकिन मैंने कुछ नहीं किया इसलिए मैं देश छोड़कर नहीं जाऊंगा।”

आपको बता दें कि राज कुंद्रा की जिंदगी पर फिल्म आ रही है, जिसका टाइटर UT 69 है। ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को शहनवाज अली ने डायरेक्ट किया है। इसमें राज पर आरोप लगने से लेकर उनके जेल में जाकर बुरे दिन बिताने तक सब कुछ दिखाया गया है।