Shilpa Shetty: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि शिल्पा शेट्टी अपने सेलॉन सेशन को कंप्लीट करके वापसी कर रही हैं। ऐसे में उनके साथ हिफाजत के लिए एक व्यक्ति चलता दिखता है। वीडियो में वह व्यक्ति शिल्पा के ऊपर छतरी लगाए अपनी ड्यूटी कर रहा है। इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर यूजर्स शिल्पा को ट्रोल करने लगे। यूजर्स का कहना है कि ‘न धूप हो रही है न बारिश फिर भी मैडम को छाता चाहिए।’

एक यूजर कहता- मुझे समझ नहीं आ रहा कि इन्हें स्टाफ मेंबर्स की क्या जरूरत होती है। छतरी पकड़ने के लिए भी।’ तो एक यूजर चुटकी लेते हुए कहता- ‘वह सिक्योरिटी है। उसका काम है कि वह एक्ट्रेस को भीड़ से प्रोटेक्ट करे। लेकिन जब भीड़ न हो तो वह ये काम करते हैं।’ तो कोई कहता कि अरे इस मौसम में इन्हें कभी भी डेंगू और मलेरिया क्यों नहीं होता। ऐसे में शिल्पा के फैंस उनके सपोर्ट में कहते हैं- किसी के लिए अच्छा नहीं कह सकते, बुरा भी न को। इस बीच शिल्पा के फैंस उनकी फिटनेस की तारीफें करते दिखे।

कुछ  लोग शिल्पा की इस वीडियो को देख कर बोल रहे हैं कि शिल्पा एटीट्यूड दिखा रही हैं। दरअसल, शिल्पा को वीडियो में बताया जाता है कि किस तरफ से गेट से बाहर आना है। ऐसे में शिल्पा कहती सुनी जाती हैं-‘आप ही डायरेक्ट करोगे।’

बता दें, इन दिनों शिल्पा शेट्टी एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। बता दें, शिल्पा ने कुछ वक्त पहलेल ही अपने फैन्स को खास सरप्राइज दिया है। कई सालों से टीवी रिएलिटी शोज जज करने वालीं शिल्पा जल्द ही फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। 13 साल के बाद शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘निकम्मा’ से वापसी करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी खुद शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)