बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। बॉलीवुड में शिल्पा को कई सुपरहिट फिल्मों में देखा गया है। शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फिटनेस और लुक्स के लिए भी पहचान रखती हैं। शिल्पा अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं और खुद को फिट रखने के लिए जमकर मेहनत भी करती हैं। शिल्पा बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके वर्कआउट वीडियो देखने को मिल जाते हैं।
शिल्पा शेट्टी आए दिन अपने वर्कआउट रूटीन के वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। अपने वर्कआउट वीडियो से वो हमेशा अपने फैन्स को प्रेरित करती रहती हैं। वहीं शिल्पा वर्कआउट करना त्योहारों पर भी मिस नहीं करती हैं। आज लोहड़ी के त्यौहार के अवसर पर भी शिल्पा ने वर्कआउट करने का एक अनोखा तरीका फैंस के साथ शेयर किया है। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें मजे से भांगड़ा वर्कआउट करते देखा जा सकता है।
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिम आउटफिट में भांगड़ा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्हें इस वीडियो में ऑल पिंक आउटफिट पहने देखा जा सकता है। शिल्पा ने पिंक जिम टाइट्स के ऊपर पिंक स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है और एक्ट्रेस ने अपने बालों में पोनीटेल बना रखा है।
इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा है ‘भांगड़ा वर्कआउट ता सजदा…जब आप अपना पसंदीदा बॉलीवुड गाना या पंजाबी म्यूजिक ट्रैक चुनते हैं। लोहड़ी की लख लख बधाइयां…हैप्पीय्या लोहड़ी’। वहीं शिल्पा का ये वर्कआउट वीडियो देख फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा ‘बड़ी क्रिएटिव हो आप’, तो दूसरे ने लिखा है ‘गजब का डांस मोटिवेशन है’।
शिल्पा ने अपने इस वर्कआउट वीडियो से पहले बेटी समीशा का प्यार सा वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी बेटी बगीचे में एक छोटे से घायल पक्षी के लिए प्रार्थना करते गायत्री मंत्र बोल रही थीं। समीशा के उस प्यारे से वीडियो ने सभी का ध्यान उनकी तरफ खींचा था।
वहीं शिल्पा शेट्टी के काम की बात करें तो उन्हें कुछ समय पहले परेश रावल और मिजान जाफरी के साथ फिल्म ‘हंगामा-2’ देखा गया था। बता दें, इस फिल्म के साथ शिल्पा ने पूरे 13 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। फिलहाल उन्हें किरण खेर, मनोज मुंतशिर और बादशाह के साथ टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ को जज करते देखा जा रहा है।