Raj Kundra Summoned By ED: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। दो दिन पहले ही ईडी ने उनके घर पर छापा मारा था। हालांकि, छापेमारी में कुछ मिला नहीं लेकिन, इस छापेमारी के बाद अब भी राज कुंद्रा को राहत की सांस नहीं मिली है। ईडी की ओर से उन्हें पोर्नोग्राफी मामले में समन जारी किया गया है। उन्हें पोर्नोग्राफी मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने हाजिर होना होगा। हालांकि, जनसत्ता इसकी पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, एबीपी ने ईडी के सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में लिखा कि केस से जुड़े दूसरे लोगों को भी समन भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि राज कुंद्रा को अगले हफ्ते ईडी ने पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। सूत्रों के हवाले से ही कहा जा रहा है कि राज कुंद्रा को ईडी ने शनिवार को पोर्नोग्राफी और एडल्ट फिल्मों के डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में करीब 15 जगहों पर छापेमारी की गई थी। इसमें राज कुंद्रा भी शामिल थे।

दो साल पुराना है राज कुंद्रा से जुड़ा मामला

बहरहाल, अगर राज कुंद्रा से जुड़े इस मामले की बात की जाए तो ये दो साल पुराना मामला है। ये साल 2022 का है, जब मनी लॉन्ड्रिंग में उनके और कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ दो FIR दर्ज कराई गई थी। इसके बाद इसी साल 2024 की शुरुआत में भी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को ईडी की छापेमारी का सामना करना पड़ा था। इस दौरान क्रिप्टो करंसी के मामले को लेकर 98 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त कर ली गई थी। हालांकि, बाद में कुर्की आदेश के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट से कपल को राहत मिल गई थी।

राज के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे थे। एडल्ट कंटेंट केस में अधिकारियों ने अनुचित सामग्री बनाने में उनकी भागीदारी का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, उन पर महिलाओं से संबंधित अश्लील फिल्म बनाना, बेचना, प्रसारित करना और इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील कंटेंट समेत कई कानूनी प्रावधानों के तहत आरोप लगे थे। इसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

छापेमारी के बाद राज कुंद्रा ने लिखा था नोट

इसके साथ ही बीते दिनों जब राज कुंद्रा के घर छापेमारी की गई तो इसके बाद उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा था। इसमें उन्होंने बताया था कि पिछले चार सालों से इस मामले में जांच चल रही है और इसका वो पूरा पालन भी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में ये भी कहा था कि लास्ट में जीत न्याय की होती है। राज ने पोस्ट में कहा था कि उनकी पत्नी का नाम बार बार इन संबंधित मामलों में घसीटना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी तो आप राज कुंद्रा की पोस्ट वाली खबर को पढ़ सकते हैं, जिसे उन्होंने छापेमारी के बाद पत्नी शिल्पा शेट्टी को लेकर लिखा था।