शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा लगातार मनी लॉन्ड्रिंग और पॉर्नोग्राफी मामले को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस केस में उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में ईडी ने उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की थी। इसमें राज कुंद्रा का घर भी शामिल था। इस छापेमारी में ईडी के हाथ तो कुछ नहीं लगा था लेकिन, उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। ईडी के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पहले कुंद्रा को सोमवार को पेश होना था लेकिन, उन्होंने वक्त मांगा था, जिसके बाद अब राज को 4 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
वहीं, पॉर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा के साथ ही एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पर भी ईडी की गाज गिरती नजर आ रही है। वो पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग और पॉर्नोग्राफी केस में राज के साथ जेल जा चुकी हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से उनकी मुश्किलें बढ़ते हुए नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राज कुंद्रा के साथ ही गहना को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है। उन्हें भी ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। न्यूज 18 हिंदी की खबर की मानें तो एक्ट्रसे को 9 दिसंबर को सवाल-जवाब के लिए ईडी के सामने पेश होना होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस केस में नए खुलासे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि राज कुंद्रा पर कथित तौर पॉर्नोग्राफी से कमाए पैसों की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इस केस में साल 2021 में राज कुंद्रा और एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ से ईडी पूछताछ कर चुकी है और बाद में दोनों को जेल भी जाना पड़ा था। पॉर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन पर अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें प्रसारित करने का आरोप है। ईडी राज कुंद्रा को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग और पॉर्नोग्राफी के मामले की जांच कर रही है। इस साल की शुरुआत में ईडी ने क्रिप्टोकरेंसी मामले में कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी। हालांकि, संपत्ति जब्त करने के मामले में दंपत्ति को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली थी।
आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की शादी को 15 साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे हैं, जिनके साथ कपल अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करता रहता है।
आपने राज कुंद्रा से जुड़ी खबर तो पढ़ ली। इसके साथ ही आप उनकी उस खबर को पढ़ सकते हैं, जब उन्होंने छापेमारी के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट वाइफ के लिए लिखा था। अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी का नाम लिए जाने पर उन्होंने पोस्ट लिखी थी।
