टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। वो अक्सर अपने अजीबोगरीब फैशन स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। उनका और राज कुंद्रा का विवाद पुराना है। शिल्पा शेट्टी के पति कई बार एक्ट्रेस के कपड़ों पर कमेंट कर बुरा फंस चुके हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर से उर्फी के कपड़ों पर कमेंट कर मुसीबत मोल ले ली है। इस टीवी एक्ट्रेस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है, जो वायरल हो रहा है।

दरअसल, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए देखा गया है। उन्होंने इस दौरान का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि राज कुंद्रा पहले तो अपने मास्क को लेकर कमेंट करते हैं, ‘अब ये मास्क की इतनी आदत पड़ गई है मुझे कि मेरे घर में भी कंफ्यूजन हो गई है। मेरे बच्चे किसी को भी हेलमेट में देख लेते हैं ना तो पापा पापा बोलने लगते हैं। अरे कुछ दिन पहले टीवी पर पावर रेंजर्स देख रहे थे तो अपनी मम्मा से कहते हैं पापा टीवी पर। मम्मा बोलीं नहीं बेटा। ये पावर रेंजर्स हैं लोगों को जेल में डालते हैं।’

उर्फी के कपड़ों पर किया कमेंट, मिला मुंहतोड़ जवाब

इसके बाद राज उर्फी के कपड़ों को लेकर कमेंट करते हैं, ‘अगर मुझे किसी ने प्यार दिया है ना पिछले दो साल में तो वो है पैपराजी। क्योंकि 2 ही तो इनके स्टार हैं। एक मैं और एक उर्फी जावेद। मीडिया यही देखती है कि राज कुंद्रा क्या पहनेगा और उर्फी जावेद क्या नहीं पहनेगी?’ अब उनके इस कमेंट के बाद ही एक्ट्रेस उनका पलटवार करने में देरी नहीं लगाती हैं। वो इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘दूसरों को नंगा करके पैसे कमाने वाले अब मेरे कपड़ों पर कमेंट करेगा। सॉरी नॉट सॉरी पॉर्न किंग।’ उर्फी का ये रिएक्शन वायरल हो गया है।

उर्फी जावेद का रिएक्शन
उर्फी जावेद का रिएक्शन

पहले भी कर चुके कपड़ों को लेकर कमेंट

आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं जब राज कुंद्रा ने उर्फी जावेद के कपड़े को लेकर कमेंट किया है। इससे पहले भी वो उनके कपड़े को लेकर कमेंट कर चुके हैं। इसे लेकर एक बार एक्ट्रेस ने उन्हें जवाब दिया था कि वो उनसे इंस्पायर हैं और उनकी तरह ही कुछ करना चाहती हैं।

सगाई को लेकर चर्चा में रहीं उर्फी जावेद

वहीं, अगर उर्फी जावेद के बारे में बात की जाए तो वो हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में खूब रही थीं। उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वो मिस्ट्री मैन संग पूजा करते हुए नजर आई थीं। उनकी इन तस्वीरों के बाद ही सगाई की खबर सामने आई थी हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस और उनकी सगाई को लेकर कोई खबर ऑफिशियल नहीं आई है और ना ही इन तस्वीरों का सच सामने आया है।