टीवी का सबसे चर्चित और पसंदीदा शो बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ जल्द ही वापस आने वाला है। यह शो अपने हर सीजन में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता रहा है। बीते सीजन के खत्म होने के साथ ही फैंस बेसब्री से इस के नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं।

बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि शो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा शिरकत कर सकते हैं। उधर, एक्टर आमिर खान के भाई फैजल खान को भी शो के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

बिग बॉस में नजर आएंगे राज कुंद्रा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस मेकर्स ने सीजन 16 के लिए राज कुंद्रा को अप्रोच किया है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। वहीं एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा और ‘बिग बॉस’ के मेकर्स के बीच अभी बातचीत चल रही है। राज कुंद्रा शो में हिस्सा लेने पर विचार कर रहे हैं।

बता दें कि पिछले साल यानी 2021 में राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे। मामला उजागर होने के बाद कई लोग उनके खिलाफ खड़े हो गए थे और उनसे जुड़े कई विवाद भी सामने आए थे। उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

आमिर खान के भाई ने ठुकराया ऑफर

उधर, आमिर खान के भाई फैजल ने खुद बिग बॉस का ऑफर मिलने की बात कन्फर्म की है। फैजल खान ने एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘दोस्तों, आप सब कैसे हैं? मुझे थोड़ा वायरल फीवर हो गया था। लेकिन अब पहले से बेहतर हूं। आज खुशी का दिन है मेरे लिए क्योंकि मुझे आज दो ऑफर मिले हैं। पहला बिग बॉस के लिए था, लेकिन मैंने इसे मना कर दिया। एक टीवी सीरियल के लिए एक और ऑफर था। मैं काफी उत्साहित हूं कि लोग मेरे बारे में सोच रहे हैं। मैं खुश हूं। कृपया मेरे लिए प्रार्थना करें कि मुझे कुछ अच्छा मिले। काम करें ताकि मैं कोशिश कर सकूं और आप सभी का मनोरंजन कर सकूं, चाहे वह वेब सीरीज हो या फिल्म। धन्यवाद, अलविदा’।

ये सेलेब्स आ सकते हैं नजर

बता दें कि इस बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। मुनव्वर फारूकी, मिस्टर फैजू, फैजल खान, चारू असोपा और राजीव सेन के नाम लगभग कन्फर्म हैं। वहीं राज कुंद्रा के साथ बात चल रही है और नुसरत जहां को भी अप्रोच किए जाने की खबरें हैं।