एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक पक्की एंटरटेनर हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और फैंस को मजेदार वीडियोज से खुश करती रहती हैं। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने टमाटर के बढ़े दाम पर अपनी फिल्म ‘धड़कन’ के डायलॉग के साथ फनी वीडियो बनाया है।
शिल्पा ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें वह अपनी 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धड़कन’ का एक सीन पेश कर रही हैं। वीडियो में शिल्पा एक किराने की दुकान में नजर आ रही हैं जहां वह एक टमाटर उठाती हैं और जैसे ही वह उसे खाने वाली होती हैं, टमाटर शिल्पा की फिल्म के डायलॉग बोलता है।
वीडियो में शिल्पा का डायलॉग है, “तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, खबरदार जो मुझे छूने की कोशिश की। किस हक से तुमने मुझे छुआ, तुम्हारा कोई हक नहीं है मुझपर।” वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है,”टमाटर के दाम मेरी धड़कन बढ़ा रहे हैं।’ शिल्पा के वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तमाम लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।
एक फैन ने लिखा,”मैडम आपके लिए तो गोल्ड के टमाटर भी महंगे नहीं हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा,”आपका ये एटिट्यूड बहुत पसंद आया है।” वहीं कई लोगों ने महंगाई पर चिंता जताई है।
शिल्पा शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट Indian Police Force में नजर आने वाली हैं। इसमें शिल्पा पुलिस के किरदार में नजर आने वाली हैं। ये फुल एक्शन सिरीज है, जिसमें शिल्पा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही शिल्पा कन्नड़ फिल्म KD में भी नजर आएंगी।