Super Dancer Chapter 3: टीवी का डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ लोगों के बीच काफी चर्चित है। शो में कंटेस्टेंट्स अपने हुनर से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। शो में सेलेब्स भी अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए शिरकत करते हैं। आने वाले ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ में टोटल धमाल के एक्टर अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल होंगे। इस दौरान शो में शिल्पा शेट्टी और माधुरी दीक्षित का धमाकेदार डांस देखने को मिलेगा। माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी ने ‘घाघरा’ और ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने’ गाने पर एक साथ डांस किया। शो का प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

वीडियो में देख सकते हैं कि माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी को साथ डांस करता देख वहां मौजूद लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी माधुरी के साथ डांस कर भावुक हो जाती हैं। दरअसल शिल्पा शेट्टी ‘तेजाब’ फिल्म के बाद से ही माधुरी दीक्षित की तरह बनना और डांस करना चाहती थीं।

शिल्पा शेट्टी ने कहा, ”मुझे माधुरीजी को देखना पसंद है। कहीं न कहीं मेरे अंदर भी एक इच्छा थी कि मैं भी अभिनेत्री बनूंगी तो लोग मुझे माधुरी जी की तरह एक डांसर के रूप में याद करेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि लोग मेरे डांस को पसंद भी करने लगे थे। लेकिन माधुरी जी के डांस, अदाएं और मूव्स की मैं आज भी बहुत बड़ी फैन हूं।”

शिल्पा की तारीफ करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, ”मुझे जब लोगों का प्यार मिलता है तो बहुत अच्छा लगता है। शिल्पा बहुत अच्छा डांस करती हैं। जिस तरह से वह अपनी कमर हिलाती हैं, वह अद्भुत है। मुझे इनका डांस देखना पसंद है।” माधुरी से अपने लिए शब्दों को सुनकर शिल्पा शेट्टी की आंखों में आंसू आ जाते हैं। शिल्पा कहती हैं कि मेरे लिए माधुरी जी से अपने लिए शब्दों को सुनना बहुत बड़ी बात है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

(और ENTERTAINMENT NEWS)

शिल्पा शेट्टी की पार्टी में गर्लफ्रेंड संग पहुंचे अरबाज खान, अकेली आईं अमृता, नजर नहीं आईं मलाइका