Shikara The Untold Story of Kashmiri Pandit Trailer Launch: बॉलीवुड प्रोड्यूसर/डॉयरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (vidhu vinod chopra) की फिल्म ‘शिकारा: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ट्रेलर (Shikara Trailer) में लाखों कश्मीरी पंडितों के रातों रात अपने घर से बेघर होने की कहानी को बयां किया गया है। ट्रेलर में अपने जमीन से बेघर हुए कश्मीरी पंडितों के रिफ्यूजी कैंप में किस तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ा था इसको साकार करती नजर आती है। फिल्म में दो नये चेहरों को लॉन्च किया गया है, एक्ट्रेस सादिया और एक्टर आदिल खान। फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी अच्छा है, इसमें दिखाया गया है कैसे अमन-चैन की जिंदगी बिताने वाले 4 लाख कश्मीरियों को दंगों की वजह से बदत्तर हालातों से गुजरना पड़ता है और अपने घरों को छोड़ कर भागना पड़ा था। इसका ट्रेलर कश्मीर की खूबसूरत वादियों से शुरू हो कर आपको वहां साल 1990 में हुए दिल दहला देने वाले दंगों तक लेकर जाता है।
शिकारा के ट्रेलर को काफी वाहवाही मिल रही है, इससे पहले फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया गया था।इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा खुद डॉयरेक्ट करने के साथ-साथ प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। विधु ने अभी कुछ समय पहले कहा था कि वो खुद एक कश्मीरी हैं और कश्मीरी पंडितों का दर्द समझ सकते हैं। उन्होंने कहा था कि अपने जीवन के शुरुआती 18 साल तक वो कश्मीर में ही रहे थे और वहां हिंसा के वक्त क्या स्थिति पैदा हो जाती हैं इस बात को अच्छी तरह समझते हैं।
इस फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग कश्मीर में की गई है, जो इसके ट्रेलर में देखी जा सकती है। विधु विनोद चोपड़ा हिंदी फिल्मों के उन चुनिंदा डॉयरेक्टर और प्रोड्यूसर्स में गिने जाते हैं जो इंडस्ट्री को बड़े-बड़े स्टार्स देते हैं। उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म मुन्नाभाई एमीबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई और संजू जो कि संजय दत्त की बॉयोपिक थी ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नये मुकाम हांसिल किये थे और रणबीर कपूर और संजय दत्त जैसे एक्टर्स के डूबते करियर को संभाला था।
बता दें विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘शिकारा द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीर पंडित’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म को 7 फरवरी 2020 के दिन रिलीज किया जायेगा।