बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फरहान इन दिनों 37 वर्षीय एक्ट्रेस और सिंगर शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों के रिलेशन में होने को लेकर बी-टाउन में काफी चर्चा थी, लेकिन अब ये खुद भी अपने रिलेशनशिप को किसी से छुपाना नहीं चाहते। दोनों ही सेलेब्स अब खुलकर अपने रिलेशनशिप को जाहिर कर रहे हैं।

दरअसल, फरहान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अंकाउंट पर शिबानी के साथ फोटो शेयर की है। फोटो शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर शिबानी को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। इंस्टाग्राम यूजर्स ने इन्हें शर्म करने की नसीहत तक दे डाली।

फरहान की पोस्ट के बाद यूजर्स इन दोनों की शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स ने शिबानी को कहा कि वे अपना टैलेंट और समय बर्बाद कर रही हैं। हालांकि इसके बाद शिबानी ने भी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बोला।

 

मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में शिबानी ने कहा कि, ‘हमें लोग जानते हैं, इसलिए वो बोल सकते हैं कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं, लेकिन मुझे कोई परवाह नहीं है।’ मुझे पता है कि मैं कौन हूं और मुझे किसे डेट करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ‘हमे वो लोग पसंद हैं जो अपने दिमाग से बात करते हैं बिना किसी परिणाम के, जबकि वो जानते हैं कि वे कुछ गलत नहीं कर रहे हैं।’

बता दें कि साल 2000 में फरहान अख्तर ने अधुना भबानी से शादी की थी, हालांकि शादी के 16 साल बाद ही दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था। वहीं तलाक के बाद अधुना भी रिलेशनशिप में हैं। स्पॉटब्वॉय की माने तो अधुना एक्टर दीनो मोर्या के भाई निकोल संग रिलेशनशिप में हैं। वहीं, दीनो भी अपनी गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी को लेकर अब खुलकर नहीं बोले हैं। काम की बात करें तो फरहान इन दिनों ‘द स्काई इज़ पिंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और ज़ायरा वसीम भी हैं। इस फिल्म की डायरेक्टर हैं शोनाली बोस।’

अमिताभ बच्चन की नन्हीं पोती ने अपने दादा संग की ऐसी शरारत कि वायरल हो गई PHOTOS, नव्या और अराध्या को कहा- बेस्टेस्ट ग्रांड डॉटर्स