पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या को एक साल होने वाले हैं, लेकिन अब तक उनका हत्यारा सलाखों के पीछे नहीं पहुंच पाया है। मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई का हाथ है। उसका भाई अनमोल बिश्नोई मुख्य आरोपी है और बावजूद इसके वह जेल से बाहर है। लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त जेल में बैठकर सलमान खान को धमकियां दे रहा है तो वहीं इसी बीच अनमोल अमेरिका में पार्टी में मजे करता पाया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनमोल पंजाबी सिंगर शैरी मान और करण औजला के शो में मस्ती करता नजर आ रहा है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मच गया है। क्योंकि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अनमोल को केनिया में डिटेन कर लिया गया, इसलिए अब इस वीडियो के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इस मामले में शैरी मान और करण औजला की प्रतिक्रिया सामने आई है।

करण औजला पर भी लगे थे मूसेवाला की हत्या के आरोप
आपको याद दिला दें कि जिस वक्त सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी, उस वक्त जिन्हें आरोपी पाया गया था, उनमें करण औजला का नाम भी शामिल था। अब उन्होंने अनमोल संग पार्टी करने पर सफाई दी है।

अब दी सफाई

करण और शैरी मान ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें एक शो में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वहां अनमोल भी मौजूद था। सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा हैय़ डिसमें उन्होंने लिखा,”मुझे पता चला है कि कोई संदिग्ध आदमी हमारे शो में देखा गया। जब तक मैंने ये वायरल पोस्ट और वीडियो नहीं देखे थे, तब तक मुझे पता नहीं था कि यह कौन है। मैं एक कलाकार हूं और सिर्फ अपने काम पर फोकस करता हूं। काम करके वहां से निकल जाता हूं और यह नहीं देखता कि कौन मेहमान आया है और कौन नहीं।”

सिद्धू मूसेवाला के पिता हुए आग बबूला
सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। हालिया वीडियो सामने आने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार पर तरस आ रहा है, क्योंकि वह दबाव में आकर झूठ बोलती है। उन्होंने कहा कि गोल्डी बरार की विदेश में गिरफ्तारी की खबर भी झूठी थी और अब अनमोल की खबर भी झूठी निकली।