राखी की शादीशुदा जिंदगी में इस वक्त तूफान आया हुआ है। उनके पति आदिल दुर्रानी जेल में हैं और खास बात ये है कि राखी नहीं चाहतीं आदिल को बेल मिले। दरअसल राखी ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच राखी की दुश्मन शर्लिन चोपड़ा भी उनकी दोस्त बन गई हैं।
दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। किसी में वह दोनों एक दूसरे को गले लगा रही हैं, तो किसी में शर्लिन राखी का समर्थन कर रही हैं। एक वीडियो में शर्लिन ने आदिल के नाम लेते हुए जूता दिखाया और राखी को सलाह दी। शर्लिन ने उन्हें कहा कि राखी के अंदर जितना प्यार है उस ठग के लिए वो उन्हें खुद पर न्योछावर करना चाहिए।
विरल भयानी ने भी कई वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं। एक में राखी कह रही हैं,”शर्लिन मेरी बहुत पुरानी दोस्त है। कोई दोराय नहीं कि बीच में हम दोनों के बीच थोड़ा सा कुछ हो गया था। लेकिन, मैं अपनी बहन से माफी मांगती हूं। आई लव यू।”
बता दें कि हाल ही में राखी की मां का निधन हुआ है। जब उनकी मां अस्पताल में भर्ती थीं, उस वक्त राखी ने सोशल मीडिया पर आदिल संग अपने निकाह की तस्वीर शेयर कर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि आदिल ने शादी से इनकार किया था, लेकिन कुछ दिनों में उन्होंने शादी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि दोनों ने शादी की है।
लेकिन कुछ ही दिनों में राखी ने आदिल पर चीट करने, उनके गहने और पैसे छीनने और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ दिनों में राखी ने उस लड़की का नाम भी रिवील किया, जिसके साथ मिलकर आदिल ने उन्हें चीट किया। लड़की का नाम निवेदिता उर्फ तनु चंदेल है और वह एक स्ट्रग्लिंग एक्ट्रेस हैं।
तनु ने हाल ही में मीडिया से बात की है, हालांकि उन्होंने राखी के आरोपों पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि जब उन्हें लगेगा अब ज्यादा हो रहा है वह मीडिया में आकर बात करेंगी।