पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अली बाबा:दास्तान-ए-काबुल’फेम एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma)ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर बने मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद उनके को-स्टार और प्रेमी शीजान खान को आरोपों के आधार पर हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने तुनिशा का वीडियो शेयर करते हुए गुस्सा जाहिर किया है।
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने ट्विटर पर तुनिशा का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह अपने शूट के शेड्यूल की बात कर रही हैं। वह शीजान के बारे में बात कर रही हैं। तुनीशा ने शीजान की बहन फलक का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की। शर्लिन ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,”काश तुनिषा शीजान खान की असलियत से वाकिफ होती, तो बेचारी शीजान की मोहब्बत के झांसे में न फंसती और आज जिंदा होती।”
इस पोस्ट पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग इस मामले में शीजान को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं,वहीं कुछ लोग तुनिशा को अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं।
बता दें कि तुनिशा शर्मा की आत्महत्या से पूरी इंडस्ट्री आहत है। तमाम एक्टर्स उनकी मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर तुनिशा के इस कदम को गलत बताते हुए दुख व्यक्त किया था। रश्मि देसाई ने भी ट्विटर पर लिखा,”कभी उससे मिली नहीं, पर जानती हूं कि वो एक फूल की तरह थी। उसके परिवार और प्यार करने वालों को भगवान हिम्मत दे। वास्तव में वो एक चमकता हुआ सितारा थी।”
फिल्म एक्टर कमाल आर.खान ने भी तुनिशा शर्मा की मौत पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने लिखा,”एक गलत फैसला दो लोगों की जिंदगी बर्बाद कर सकती है। तुनिशा शर्मा हमेशा के लिए चली गई। शीजान खान का करियर खत्म हो गया। मैं दोबारा कहता हूं कि शीजान इस पूरे मामले को समझदारी के साथ संभाल सकता था। तुनिशा काफी सेंसिटिव थी।”