एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अपनी बोल्ड अदाओं और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर विचार रखती हैं। कोई भी बात कहने से हिचकिचाती नहीं हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने लुक्स की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उनका साड़ी में डीप नेक वाला लुक देखने के लिए मिला, जिसके लिए उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है। वहीं, इन दिनों वो वेब सीरीज ‘पौरषपुर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने कई इंटीमेट सीन दिए हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि डायरेक्टर्स उन्हें कॉम्प्रोमाइज के लिए कहा करते थे। साथ ही बॉडी पार्ट्स को लेकर भी कमेंट्स करते थे। चलिए बताते हैं कि शर्लिन ने क्या कहा?
शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जिंदगी के उस पन्ने से पर्दा उठाया है, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘उनसे डायरेक्टर्स ने पूछा था कि क्या उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी कराई है? इस पर शर्लिन ने हां में जवाब दिया था।’ इसकी खास वजह ये थी कि वो अपने फ्लैट ब्रेस्ट से बोर हो गई थीं। इस पर लोग उनसे कहा करते थे कि ‘क्या वो इसे छू सकते हैं?’ शर्लिन उनकी ये बातें सुनकर काफी शॉक्ड रह गईं कि लोग किसी एक्ट्रेस के कप साइज के बारे में पता लगाने के बाद ही थिएटर जाएंगे?
शर्लिन बताती हैं कि उन्होंने शख्स से पूछा कि क्या वो शादीशुदा है? उन्होंने ये सवाल इसलिए पूछा क्योंकि उनका मानना है कि अगर शादी हुई होगी तो वो महिला की शारीरिक रचना के बारे में जानता ही होगा। इस सवाल का जवाब देते हुए डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से कहा था कि हां हुई, मगर वो उससे ज्यादा बात नहीं करता है।
दो साल पहले फेल हुई थी एक्ट्रेस की किडनी
शर्लिन चोपज़ा ने इस दौरान अपनी लाइफ के मुश्किल दौर के बारे में भी बताया। उन्होंने दो साल के उन दिनों को भी याद किया है, जब उनकी किडनी खराब हो गई थी। उस वक्त उन्हें ऐसा लगता था कि सबकुछ खत्म हो गया है। परिवार से किसी तरह का सपोर्ट ना मिलने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। किसी ने भी उनके साथ किडनी ट्रांसफर के लिए कोई कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया। लेकिन जब वो धीरे-धीरे ठीक होने लगीं तो वो अपनी लाइफ के अब एक भी पल को खराब नहीं होने देना चाहती हैं।
पैसों के लिए कइयों साथ रात गुजार चुकीं शर्लिन चोपड़ा?
इसके साथ ही इस दौरान शर्लिन चोपड़ा से उनके उस स्टेटमेंट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें उन्होंने एक बार कहा था कि ‘वो पैसों के लिए कइयों के साथ रात गुजार चुकी हैं।’ इस पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ‘सभी को निराश करने के लिए माफी।’ साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ‘वो पैसों के लिए किसी के साथ नहीं सोती हैं। उन्होंने अपना ये स्टेटमेंट पिछले रिलेशनशिप को लेकर दिया था। उनका एक बॉयफ्रेंड था, जो एक बड़े राजनेता का बेटा था।’ शर्लिन कहती हैं कि वो जिस तरीके से उनके साथ व्यवहार करता था, इससे सिर्फ यही लगता था कि वो उनके साथ जो करता है वो सिर्फ सेक्स के लिए है।