Sherlyn Chopra Talk About Ram Gopal Verma: बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा इन दिनों अपने एक बयान के चलते सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने निर्देशक-निर्माता राम गोपाल वर्मा को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही है। एक्ट्रेस ने एक ताजा इंटरव्यू में बताया कि राम गोपाल ने उन्हें एडल्ट फिल्म के लिए अप्रोच और अश्लील वीडियोज भेजे थे। इसके अलावा एक्ट्रेस ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ केस दर्ज न कराने की वजह भी बताई है।
स्पॉटबॉय से बातचीत में शर्लिन ने कहा, ”साल 2016 में राम गोपाल वर्मा को मैंने वाट्सऐप पर अपनी कुछ तस्वीरों को भेजा था और उन्हें अपनी वर्क प्रोफाइल बताई थी। मैंने उसने उसके प्रोजेक्ट के बारे में भी सवाल किया था। मैंने उनसे कहा कि मैंने उनकी ‘रंगीला’, ‘कंपनी’ और ‘सत्या’ फिल्मों को देखा है। मैं उनके साथ किसी प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनना पसंद करूंगी।”
शर्लिन की मानें तो राम गोपाल वर्मा ने उन्हें अश्लील वीडियो और एडल्ट फिल्म की स्क्रिप्ट भेजी। शर्लिन ने कहा, ”मैंने स्क्रिप्ट देखकर कहा कि ये कैसे हो सकता है? एक था राजा एक थी रानी, राजा ने किया रानी के साथ किया सेक्स, खत्म हुई कहानी, ये कैसे संभव है?” शर्लिन के अनुसार, रामगोपाल ने कहा था कि उनके पास यही स्क्रिप्ट हैं और यदि वह राजी हैं तो वह इसके साथ आगे बढ़ सकते हैं।
[bc_video video_id=”6073573753001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज करने के सवाल पर शर्लिन ने कहा, ”रामगोपाल ने कभी भी जबरदस्ती नहीं की थी। मुझे मैसेज केवल वाट्सऐप पर भेजे थे। यह मैसेज उस नंबर पर आए थे, जो मैं अब इस्तेमाल नहीं करती हूं।”
https://www.instagram.com/p/B1OYVYHB4Jv/
करियर की बात करें तो शर्लिन चोपड़ा लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं। लाइमलाइट से दूर शर्लिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि बोल्ड तस्वीरों और फोटोशूट के चलते एक्ट्रेस को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है।शर्लिन साल 2017 में शॉर्ट फिल्म ‘माया’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह टीवी के चर्चित और विवादित शो बिग बॉस-3 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

