Sherlyn Chopra Photos: अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर से शर्लिन ने इंस्टग्राम अकाउंट से ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस तस्वीर में शर्लिन का एक बार फिर से बोल्ड अंदाज देखने को मिला है। शर्लिन की यह तस्वीर इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गई है। शर्लिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और तस्वीरों के अलावा वीडियोज भी शेयर करती हैं।

इस तस्वीर में शर्लिन चोपड़ा डेनिम जैकेट में पहने हुए फ्लाइट में नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ शर्लिन ने कैप्शन लिखा- ‘अपना दिल खोलो और दिमाग को बड़ा करो। अपनी लाइफ को कहानियों से भरो।’ लोगों ने शर्लिन की इस तस्वीर पर कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। एक यूजर ने लिखा- आप कपड़ों में अच्छी नहीं लगती सच में। एक अन्य यूजर लिखता है- पहले अपनी ब्रा खोलो। एक इंस्टा यूजर ने लिखा- आपको खाने का दिल कर रहा है। वहीं शर्लिन के फैन्स ने उनकी तस्वीर को शानदार बताया है। फैन्स का कहना है कि मैम आपकी तस्वीर शानदार है, आप निगेटिविटी से दूर रहिए। शर्लिन की इस तस्वीर को 14 घंटे के भीतर हजारों से ज्यादा कमेंट्स और लाइक्स मिल चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/BwE_socBD45/

करियर की बात करें तो शर्लिन चोपड़ा लंबे वक्त से बॉलीवुड में काम कर रही हैं। शर्लिन ने 2005 में ‘टाइमपास’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उसके बाद शर्लिन कई फिल्मों में सहायक किरदार अदा कर चुकी हैं। बता दें कि शर्लिन की पॉपुलैरिटी में फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ से इजाफा हुआ था। इस फिल्म में शर्लिन चोपड़ा अपने बोल्ड सीन के कारण चर्चा में रही थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)