कंगना रनौत साल 2008 में आई फिल्म Raaz: The Mystery Continues के दौरान अपने को-एक्टर अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं। दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं था। हालांकि इस जोड़े ने बुरे नोट पर रिश्ते को खत्म किया था। इस रिश्ते के खत्म होने के बाद अध्ययन के पिता शेखर सुमन ने भी सोशल मीडिया पर कंगना पर जमकर निशाना साधा था। अब हाल ही में शेखर सुमन ने खुलासा किया कि वह अध्ययन और कंगना के रिश्ते के खिलाफ नहीं थे।

मैं उनके रिश्ते के खिलाफ नहीं था

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में शेखर ने बताया कि उन्हें अध्ययन और कंगना के रिश्ते के बारे में सबकुछ पता था। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा क्योंकि वह चाहते थे उनका बेटा अपनी लड़ाई खुद लगे। ‘देख भाई देख’ एक्टर ने कहा,”मुझे हर एक चीज का पता था। लेकिन मैंने कभी कंगना से बात नहीं की थी। ये उसकी लड़ाई थी और उसे ही लड़नी थी। मैं उन पिता में से नहीं हूं जो जाकर दूसरे इंसान को कहे, ‘तुमने मेरे बच्चे के साथ।’मुझे लगता है कि वह इतना बड़ा है कि अपनी लड़ाई खुद लड़ सके।”

शेखर ने कहा कि वह ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि शेखर अपनी लड़ाई सेफटी नेट के साथ खेलें। उन्होंने अपने बेटे को कभी नहीं कहा कि उन्हें कंगना और उनके रिश्ते से परेशानी है। “मैंने कभी किसी रिश्ते के खिलाफ नहीं था। मैं कभी कंगना के साथ उसके रिश्ते के खिलाफ नहीं था। मुझे लगता है कि वह लाइफ का एक दौर होता है, कभी आप पहले रिलेशनशिप में सफल हो जाते हो, कभी फेल हो जाते हो।”

लोगों के कारण टूटा दोनों का रिश्ता

“कोई नहीं चाहता कि उनका पहला रिलेशनशिप असफल हो। लेकिन समाज को ड्राम पसंद होता है। लोगों चाहते थे कि कंगना और अध्ययन का रिश्ता खत्म हो। कभी-कभी आपके दोस्त आपको खुश नहीं देखना चाहते।”

रिश्ता किसी के कारण नहीं टूटा

लंबे समय तक कंगना के साथ सोशल मीडिया पर शब्दों की जंग लड़ने के बाद शेखर सुमन ने कहा कि रिश्ता खत्म होने में कंगना या अध्ययन में से कोई भी दोषी नहीं था। “न तो कंगना की गलती थी और न ही अध्ययन गलत था। उनका साथ होना नहीं लिखा था और वो ही हुआ, वक्त खराब था। उस रिश्ते को बुरे नोट पर खत्म नहीं होना चाहिए था। अगर अध्ययन ने कुछ गलत कहा तो उसने माफी मांगी। अब उसके मन में किसी के लिए कोई नाराजगी नहीं है।” इसके अलावा शेखर ने कहा कि अध्ययन के लिए उन यादों से बाहर आना काफी मुश्किल था।