फिल्म निर्माता शेखर कपूर ने ‘कभी हां कभी ना’ की एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति से शादी की थी। हाल ही में कई इंटरव्यू में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने एक्स हस्बैंड शेखर कपूर को बुरा पति बताया था और उनपर चीटिंग के आरोप भी लगाए थे। अब एक इंस्टाग्राम पर एक लंबी कविता साझा करते हुए शेखर सुसन ने बताया है कि कैसे वह “केवल एक इंसान” हैं। कविता में लिखा है कि वो ईर्ष्यालु, आहत, गुस्सा और कन्फ्यूज्ड हैं क्योंकि वह केवल एक इंसान है।

कविता के एक भाग में, मिस्टर इंडिया निर्देशक ने दयालु, रचनात्मक और आध्यात्मिक होने के बारे में बात की। आखिर में वो जीवन में गलतियों से सीखने की बात करते हैं।

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने तलाक के लिए प्रीति जिंटा को ठहराया था जिम्मेदार, कहा था ‘आदमखोर’ अभी भी नहीं किया माफ

शेखर और सुचित्रा 9 साल की शादी के बाद अलग हो गए थे। उनकी एक बेटी भी है। हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में सुचित्रा ने कहा, ”मेरे माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे क्योंकि शेखर उस समय मेरी मां की उम्र के थे और उनका तलाक हो चुका था और वह फिल्म इंडस्ट्री से थे। मेरी माँ ने मुझसे इस शादी को न करने की रिक्वेस्ट की थी। उन्होंने मुझसे अफेयर को अपने दिमाग से बाहर निकालने के लिए कहा। लेकिन मुझे यकीन था कि मैं यही चाहती हूं और यह कुछ ऐसा है जिसे मैं खुद लेकर आई हूं।”

सुचित्रा ने कहा कि उन्होंने शेखर को छोड़ने का मन बना लिया था लेकिन फिर वह प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने वहीं रहने का फैसला किया। कुछ साल बाद, उन्होंने बाहर निकलने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “प्रेग्नेंट होने के बाद, मैं कुछ सालों तक रुकी, लेकिन फिर मैंने कहा, ‘भूल जाओ, मुझसे नहीं होता।” शेखर की बेवफाई के बारे में बात करते हुए सुचित्रा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि शादियां बेवफाई की वजह से टूटती हैं, बेइज्जती की वजह से टूटती हैं।’

शेखर कपूर से मां के तलाक के बाद टूट गई थी सुचित्रा कृष्णमूर्ति की बेटी, लेकिन आज अपने पापा से है ज्यादा करीब…

सुचित्रा ने पहले एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पर उनके पति के साथ अफेयर का आरोप लगाया था। हाल ही में, बॉलीवुड ठिकाना के साथ एक इंटरव्यू में, इंटरव्यूअर ने प्रीति जिंटा के उस बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था, “मैं टॉप एक्ट्रेस हूं आप काम भी नहीं करतीं, आप एक होममेकर हैं। सुचित्रा, मुझसे इस तरह बात मत करो। तुम्हें मनोचिकित्सक से मिलने की जरूरत है, तुम्हारा दिमाग ठीक जगह पर नहीं है।” इस पर सुचित्रा ने जवाब दिया, ”यह एक आजाद दुनिया है और वह जो चाहे कह सकती हैं। मुझे होममेकर होने पर बहुत गर्व है। मैंने 20 साल तक सिर्फ मां होने की जिम्मेदारियां निभाईं और मुझे इस पर बहुत गर्व है।

Bigg Boss OTT 2: अभिषेक मल्हान की परवरिश पर बेबिका ने उठाया सवाल, भड़कीं पूजा भट्ट, फूट-फूटकर रोईं जिया