कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शहजादा’ का टाइटल सॉन्ग आज रिलीज कर दिया गया। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर ये गाना रिलीज हुआ है और ये फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। ये गाना इसलिए भी खास है क्योंकि इसे सोनू निगम ने गाया है, लंबे समय बाद सोनू की आवाज किसी बॉलीवुड सॉन्ग में सुनाई पड़ रही है। गाने का न्यूजिक प्रीतम ने दिया है वहीं गाने के बोल मयूर पुरी ने लिखे हैं। गाने की बीट्स ऐसी हैं कि आप सुनकर खुद के कदम थिरकाने से नहीं रोक पाएंगे।

Bigg Boss से बाहर आते ही शालीन भनोट को मिली एक्स वाइफ की सगाई की खबर, बोले-क्या हो रहा है, मैं फोन….

मेकर्स ने गाना शेयर करते हुए लिखा है- “वो बंदा सीधा ना सादा, वो है शहजादा!”

शहजादा 17 फरवरी 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, उससे पहले ये गाना देखकर फैंस और भी ज्यादा अब गाने की रिलीज का वेट कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन की शहजादा अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ की हिंदी रीमेक है। ओरिजनल फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आई थीं।

उदय चोपड़ा के असफल फिल्मी करियर पर पहली बार बोले भाई आदित्य चोपड़ा- हम उसे स्टार नहीं बना सके…

शहजादा साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर है। फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित है, जिसमें कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर अहम रोल में नजर आएंगे। कार्तिक और कृति की जोड़ी दोबारा पर्दे पर साथ दिखेगी, इससे पहले कार्तिक आर्यन और कृति सेनन फिल्म ”लुका छुपी” में साथ नजर आए थे, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। शहजादा से पहले कार्तिक आर्यन भूलभुलैया 2 में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी।