Shehzada Movie Review Live Updates: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म को रोहित धवन ने बनाया है। रोहित धवन के साथ कार्तिक की ये पहली फिल्म है। ये एक कॉमेडी फिल्म है, इसका ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था। फिल्म में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है, जिसे भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल और कार्तिक आर्यन ने निर्मित किया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिलने वाला है। शहजादा से जुड़ी अपडेट्स के लिए ये खबर पढ़ते रहें…
Shehzada Reviews LIVE Updates
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि फिल्म ने अब तक 1.63 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
‘SHEHZADA’, ‘ANT MAN 3’ NATIONAL CHAINS UPDATE… Time: Friday, 3 pm…
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2023
⭐️ #AntMan
PVR: 2.35 cr#INOX: 1.05 cr#Cinepolis: 75 lacs
Total: ₹ 4.15 cr
⭐️ #Shehzada#PVR: 85 lacs#INOX: 48 lacs#Cinepolis: 30 lacs
Total: ₹ 1.63 cr
Nett BOC. pic.twitter.com/RfzLnUMTIb
सोशल मीडिया पर शाहजादा को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म क्रिटिक्स का कहना है कि शहजादा ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई नहीं कर पाएगी।
कार्तिक आर्यन की फिल्म के साथ-साथ उनके चार्म की भी तारीफ हो रही है।
#KartikAaryan Exudes Suave Charm At The Special Screening Of #Shehzada, Leaving Fans In Awe With His Impeccable Style! ?? @TheAaryanKartik #kartikaaryanfans #Bollywood #CelebrityStyle pic.twitter.com/n4QvsjXcZh
— Bollywood Spy (@BollySpy) February 17, 2023
फिल्म शहजादा में सलमान खान का 'कैरेक्टर ढीला' का न्यू वर्जन इस्तेमाल किया गया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए हैं।
Raasleela means Krishna has loose character!
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) February 16, 2023
It is fun to mock Bhagwans in nautanki with Urdu names like #Shehzada
Hindus make such cheapness hit.
There is no risk of #SarTanSeJuda@TheAaryanKartik in yet another #BollywoodKiGandagi releasing tomorrowpic.twitter.com/KHP0h7PE7q
इस शुक्रवार शहजादा की रिलीज के साथ ही फिल्म 'पठान' के टिकट सस्ते कर दिए गए हैं। जिसे लेकर केआरके ने निशाना साधा है।
SRK has decided to show #Pathaan on Friday (17th February) for ₹110 only in all the theatres. It’s one more attack on #Shehzada to destroy it completely.
— KRK (@kamaalrkhan) February 16, 2023
पठान को रिलीज हुए चार हफ्ते होने वाले हैं और फिल्म ने इस शुक्रवार भी 10,000 एडवांस टिकट बेचे, जबकि कार्तिक की फिल्म के ओपनिंग डे पर ही एडवांस बुकिंग के नाम पर कुल 21,000 टिकट बिके हैं।
MASSIVE: #ShahRukhKhan’s #Pathaan sells more than 10,000 tickets for 4th Friday (24th Day) which is ONLY 45% less than opening day of #KartikAaryan’s #Shehzada! #Antman will open big & seems like very rough times for #Kartik starrer! @yrf @rohan_m01 @iamsrk @TheAaryanKartik https://t.co/hCj8BIXdv0 pic.twitter.com/TjJ5hG1aWQ
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 16, 2023
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुनील कडेल की मानें तो फिल्म 6 से 7 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है।
BOX OFFICE PREDICTION #Shehzada likely to Open in the range of ₹ 6-8 cr nett on Friday. pic.twitter.com/M1wW6S7YU1
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) February 16, 2023
अब्बास दलाल ने कार्तिक और कृति सेनन की फिल्म 'शहजादा' की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कार्तिक को बॉस और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है।
#SHEHZADA is a bloody BLOCKBUSTER. @TheAaryanKartik is Boss. @hussainthelal ke dialogues will make you cry with laughter and emotions. What a Beauty by #RohitDhawan. Watch this rollercoaster with your family. Thank me later. pic.twitter.com/2EUy3kPByh
— Abbas Dalal (@abbasazizdalal) February 16, 2023
कार्तिक आर्यन ने फिल्म रिलीज से ठीक एक दिन पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।
#SHEHZADA OFFER – BUY 1 GET 1 FREE ❤️❤️ For 17th FEB ❤️❤️
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 16, 2023
USE THE PROMO CODE – Shehzada
BOOK NOW – https://t.co/9F0MFJtHAt pic.twitter.com/sZu0Yy1bzY
सिद्धार्थ कनन ने फिल्म को एंटरटेनमेंट का फुल डोज बताया है। उनके मुताबिक फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और ड्राम भरपूर है।
#Shehzada is an amazing blend of entertainment doses right from action, comedy, romance, drama and music! #KartikAaryan @TheAaryanKartik & #KritiSanon ‘s @kritisanon 1st film of 2023 is a true blue family entertainer!
— Siddharth Kannan (@sidkannan) February 16, 2023
4 stars #ShehzadaReview #SiddharthKannan #SidK @TSeries pic.twitter.com/Puq3TlCXby
तरण आदर्श के मुताबिक 16 फरवरी सुबह 11 बजे तक फिल्म के 11,400 टिकट बिके थे।
‘SHEHZADA’ ADVANCE BOOKING… Tickets sold for *Day 1* at NATIONAL CHAINS… Update: Thursday, 11 am.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2023
⭐️ #PVR
Fri: 6,600
⭐️ #INOX
Fri: 2,600
⭐️ #Cinepolis
Fri: 2,200
⭐️ Total tickets sold for *Day 1*: 11,400 pic.twitter.com/pR3lYBFcHf
सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन की फिल्म को रिव्यू मिलना शुरू हो गए हैं। तमाम लोगों ने फिल्म की तारीफ की है। लोगों का कहना है कि कार्तिक की एक्टिंग ने फिल्म में जान फूंक दी है।
16 फरवरी को रात 11.59 बजे तक, शहजादा ने पहले दिन के लिए भारत में तीन राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन में 30,000 टिकट बेचे हैं। इसने पीवीआर में 15,000 टिकट, आईनॉक्स में 6,800 टिकट और सिनेपोलिस में 4,800 टिकट बेचे हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।