Bigg Boss 18: इस बार ‘बिग बॉस’ में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम शहजादा धामी भी हैं, जिनके एटीट्यूड को लेकर शो के प्रीमियर से ही चर्चा हो रही है। पहले स्टेज पर सलमान खान और शो के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा के सामने शहजादा ने राजन शाही का नाम लिए बगैर कहा कि उनके साथ उनके शो के प्रोड्यूसर ने बुरा बर्ताव किया था और अब वो बिग बॉस हाउस में भी कई बार इस बात का जिक्र करते दिख रहे हैं। ऐसे में उनके को-कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ने कहा है कि शहजादा को अटेंशन चाहिए।
पिछले एपिसोड में शहजादा धामी और विवियन डीसेना के बीच स्टारडम को लेकर बात हो रही थी। विवियन ने शहजादा की कुछ बातें सुनी और उन्हें समझाने की कोशिश की। विवियन ने कहा, “स्टारडम पाने में सालों लग जाते हैं और केवल वो लोग ही टिक पाते हैं जिन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया है।” इस बात से शहजादा सहमत नहीं हुए और उनकी बात काटते हुए उन्हें कहने लगे कि क्या उन्हे लगता है कि उन्होंने संघर्ष नहीं किया। इसके बाद विवियन ने कहा, “एक्टर आजकल स्टारडम को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं और यह बात उनके सिर चढ़ जाती है।”
अविनाश मिश्रा ने शहजादा को बताया अटेंशन सीकर
इस बात के बाद शहजादा उन्हें फिर राजन शाही का नाम लिए बगैर उनके शो में हुए विवाद के बारे में बताने लगते हैं कि उनके साथ क्या-क्या हुआ। इसके बाद जब शहजादा वहां से जाते हैं कि अविनाश, विवियन से कहते हैं कि ये सारी बातें शहजादा केवल अटेंशन पाने के लिए कर रहे हैं। वो विवियन को बताते हैं कि सलमान से भी वो ये सब बात बता रहे थे तो उन्होंने भी शहजादा को सब बातों को भूलने की सलाह दी थी, लेकिन वो बार-बार वही बातें कर रहे हैं। अविनाश कहते हैं कि वो उस टॉपिक पर बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें उस बारे में बात करनी है।
रातों रात शो से निकाले गए थे शहजादा
आपको बता दें कि शहजादा धामी और प्रतिक्षा होनमुखे को मार्च 2024 में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से निकाल दिया गया था। इसके पीछे का कारण उनका एटीट्यूड बताया गया था। मेकर्स की तरफ से कहा गया था कि शो में दोनों स्टार्स नखरे दिखाते थे, जिसके कारण बाकी एक्टर्स भी परेशान होते थे। वहीं शहजादा बताते हैं कि उनके साथ बुरा बर्ताव होता था और उन्हें बिना वजह शो से बाहर किया गया।