Shehzada Dhami Post after YRKKH Controversy: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान पोद्दार का रोल प्ले करने वाले एक्टर शहजादा धामी को शो से बाहर कर दिया गया। शहजादा ने इस बारे में कोई रिएक्शन या स्टेटमेंट तो नहीं दिया है मगर अब उनका पहला पोस्ट आ गया है। शहजादा ने कॉन्ट्रोवर्सी के बीच पहला पोस्ट किया है। ब्लैक जिसमें उनके लुक और कैप्शन ने लोगों का ध्यान खींचा है। फैंस शहजादा के पोस्ट पर कमेंट करके उनपर प्यार जाहिर कर रहे हैं। कई लोगों ने तो ये भी कहा है कि उनके जाने के बाद अब वो ये शो नहीं देखेंगे।
शहजादा धामी का पोस्ट
इंस्टाग्राम पर शहजादा धामी ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें वो ब्लैक शर्ट और ब्लैक वॉच में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं। कैप्शन में शहजादा धामी ने ताश के पत्ते का ब्लैक इमोजी बनाया है। लोग कमेंट करके लिख रहे हैं मिस यू खड़ूसमान। एक फैन ने लिखा है- प्लीज हमें यही अरमान वापस चाहिए। एक यूजर ने लिखा- आज से ये रिश्ता… देखना बंद। एक ने लिखा है, ‘नया अरमान अच्छा नहीं लग रहा है, प्लीज आप शो मत छोड़ो।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है- हमें आपकी साइड की स्टोरी भी सुननी है।
कपिल शर्मा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, दो साल पहले शो में ये एक्ट करना पड़ा था भारी
इतना ही नहीं शहजादा धामी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘जोकर’ का एक सीन पोस्ट किया है जिसमें जोकर कहता है- अपने आखिरी समय में लोग दिखा देते हैं कि वो वास्तव में हैं कौन?
क्यों शहजादा धामी हुए शो से बाहर?
खबरें आ रही हैं कि शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे डेट कर रहे थे और एक-दूसरे के मेकअप रूम में लंबा समय बिताते थे, दोनों की वजह से शूट में देरी होती थी। कहा ये भी जा रहा है कि जबसे शो का पहला शूट महाबलेश्वर में हुआ तभी से शहजादा ने नखरे दिखाने शुरू कर दिये थे और क्रू मेंबर्स को मिसट्रीट करते थे।
ये हैं नए अरमान और अभीरा
नए अरमान के लिए राजन शाही ने रोहित पुरोहित को चुना है वहीं नई रूही बनेंगी टीवी एक्ट्रेस गर्विता सधवानी। नई कास्ट के साथ शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है। वहीं नए अरमान के साथ अभीरा का रोमांटिक सीन भी शूट हो चुका है जिसका वीडियो भी सामने आया है।