बिग बॉस 13 में आने के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को नई पहचान मिली है। वो नए-नए प्रोजेक्ट्स कर रही हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज का चुलबुलापन देखने को नहीं मिलता है। जिसे कुछ लोग उनका एटीट्यूड कहने लगे हैं। हाल ही में सामने आए शहनाज के वीडियो पर यूजर्स उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। हालांकि शहनाज के फैंस ने सफाई पेश की है।
शहनाज गिल और रैपर एमसी स्कवैयर रियलिटी शो बिग बॉस 16 में अपने गाने के प्रमोशन के लिए गए थे। सेट के बाहर मीडिया ने उन्हें घेर लिया। इस बीच शहनाज ने कुछ पोज दिए और रूड होकर कहती हैं,”गाइज, गाना भी प्रमोट कर दो। फोटो चाहिए होती हैं इन्हें बस।” इसके बाद एमसी स्कवैयर गाना गाते हैं और शहनाज भी गाने पर मटकती हैं।
जैसे ही गाना खत्म होता है शहनाज कहती हैं,”ये सब कट जाएगा। ये पता नहीं कुछ और ही करेंगे।” फिर पैपराजी उन्हें सोलो पोज देने को कहते हैं, इसपर शहनाज स्कवैयर का हाथ पकड़कर बिगबॉस के सेट की ओर बढ़ती हैं और कहती हैं,”सोलो क्यों दे?”
शहनाज पर भड़के यूजर्स
शहनाज को उन्हें स्वभाव के लिए पसंद किया जाता है। ऐसे में शहनाज का ये रवैया किसी को समझ नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई जा रही है। एक यूजर ने लिखा,”ये ऐसा बर्ताव क्यों कर रही है?”
अन्य ने लिखा, “इसमें इतना एटीट्यूड क्यों आ गया?” वहीं कुछ ने शहनाज को पहले से बदला हुआ बताया तो कुछ को लगा कि शहनाज फेम मिलने के बाद रूड हो गई है।
फैंस ने दी सफाई
जहां कुछ लोग शहनाज के रवैये को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं उनके फैंस सपोर्ट में उतर आए हैं। फैंस का कहना है कि शहनाज और स्कवैयर सॉन्ग के प्रमोशन के लिए आए हैं, तो पैपराजी को गाने के बारे में बात करनी चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा,”शहनाज अब बेबाक हो गई हैं, जो अच्छी बात है। पैपराजी अपने प्रमोशन के लिए उनकी सोलो फोटो इस्तेमाल करते हैं, उनके गाने के प्रमोशन की कोई परवाह नहीं है।