Bigg Boss OTT 2: इस वक्त ओटीटी के जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर ‘बिग बॉस OTT’ का दूसरा सीजन खूब देखा जा रहा है। 24*7 प्रसारित होने वाला ये रिएलिटी शो दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय है। हफ्तेभर कंटेस्टेंट्स घर के काम और बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क करते हैं और हफ्ते के अंत में होने वाले वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान आकर पूरा हिसाब लेते हैं। वह घरवालों की तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाते हैं तो जिन लोगों ने गलती की होती है उनकी क्लास भी लगाते हैं। इस हफ्ते सलमान खान के साथ शहनाज गिल भी वीकेंड का वार में नजर आने वाली हैं।
जी हां! पिछले हफ्ते सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल अपनी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ का प्रमोशन करने आए थे। इस हफ्ते शहनाज और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने नये गाने ‘यार का सताया’ का प्रमोशन करने आ रहे हैं। इस गाने को बी-प्राक ने गाया है। जो इस वक्त यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है।
शहनाज गिल ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। शहनाज वैसे तो पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हैं। लेकिन वह ‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा थीं। इस शो में शहनाज को लोगों ने इतना पसंद किया कि वह अब उनका नाम हर जुबान पर बस गया है। शहनाज बिग बॉस 13 के बाद कई म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी हैं।
बिग बॉस में मिला था प्यार
हर कोई ‘सिडनाज’ की जोड़ी के बारे में जानता है। इसी शो में लगभग 4 साल पहले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात हुई थी। दोनों का स्वभाव एकदम अलग लेकिन दोनों के बीच ऐसी दोस्ती हुई जो कब प्यार में बदली पता नहीं चला। बिग बॉस का 13वां सीजन सबसे अधिक पसंद किया गया था।
इसका कारण सिद्धार्थ और शहनाज की दोस्ती ही थी। शो से बाहर निकलने के बाद दोनों को एक साथ देखा जाता था, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका और साल 2021 में सिद्धार्थ की मौत हो गई। जिससे शहनाज पूरी तरह टूट गईं, आज भी उनकी वो हंसी कहीं न कहीं मिसिंग दिखती है।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ अपडेट
बात अगर बिग बॉस ओटीटी 2 की करें तो इस वक्त घर में काफी हलचल हो रही है। हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि जद हदीद ने घर छोड़ने की जिद पकड़ ली। पूजा भट्ट और बेबिका धूर्वे के साथ उनकी बहस हुई और वह काफी भावुक हो गए। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस के कहा कि वह इस शो से जाना चाहते हैं। को-कंटेस्टेंट फलक नाज ने उन्हें समझाया और घर में रहने के लिए कहा।