टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी मासूमियत से दर्शकों को दिल पर राज करती है। वह रातों-रात सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन गईं। बिग बॉस के बाद शहनाज की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। शाहनाज से देशभर के फैंस प्यार करते हैं। जितना प्यार उन्हें फैंस से मिलता है, उतना ही शहनाज भी फैंस को देती हैं।

उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इन दिनों शहनाज दुबई में हैं। यहां पर अभिनेत्री ने अपने फैंस से मुलाकात की। लेकिन इसी बीच, शहनाज के बॉडीगार्ड ने अभिनेत्री के फैंस के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद एक्ट्रेस अपने बॉडीगार्ड पर भड़कती नजर आ रही हैं। शहनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शहनाज ने लगाई अपने बॉडीगार्ड की क्लास

दरअसल शहनाज का एक वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए दुबई गई थी। इस दौरान उनके फैंस ने अपने पसंदादा स्टार संग फोटो क्लिक करवाने के लिए उन्हें घेर लिया। शहनाज भी अपने फैंस के साथ पूरी तरह घुलती मिलती दिखीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ की वजह से वहां पर थोड़ी धक्का मुक्की हो जाती है।

जिसके बाद फैंस की भीड़ को देखकर शहनाज गिल के बॉडीगार्ड ने उन लोगों को हटाने लगे तो वह अपने बॉडीगार्ड पर ही भड़क गईं। शहनाज गिल अपने बॉडीगार्ड से कहती हैं कि क्या हुआ, क्यों ऐसा कर रहे हो.. मैं चाहती हूं इनके साथ पिक्चर लेना, थैंक यू.’ इसके बाद फिर भीड़ बढ़ता देख बॉडीगार्ड ने फैन को धक्का दिया और इस बार तो शहनाज भड़क उठीं और बॉडीगार्ड से कहा, ‘ओए.. ओए.. एक मिनट, क्या समस्या क्या है? इतना पैनिक क्यों हो रहे हो यार? उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

शहनाज ने सिद्धार्थ को किया याद

बता दें कि हाल ही में शहनाज गिल ने फिल्मफेयर अवार्ड जीता उसके बाद उन्होंने अपनी स्पीच में सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया। शहनाज ने कहा कि तू मेरा है और मेरा ही रहेगा। मैं एक बंदे को थैंक्यू कहना चाहती हूं। थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए। उसने इतना मुझमें इनवेस्ट किया है कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं। सिद्धार्थ शुक्ला ये तुम्हारे लिए है।