पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल को बिग बॉस में रहते हुए और बिग बॉस से निकलने के बाद पॉपुलरिटी हासिल हुई है। वो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं। शहनाज अक्सर अपने चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस की फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। इसी क्रम में शहनाज का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो नाव पर डांस और मस्ती करती नजर आ रही हैं।
दरअसल शहनाज गिल ने हैप्पी मोमेंट एन्जॉय करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अरिजीत सिंह के गाने ‘दिल ना जाने’ पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस शानदार प्रिंटेड समर ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने सूर्यास्त की प्रशंसा करते हुए लिखा, “सूर्यास्त को चीरते हुए।”शहनाज का यह वीडियो फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ घंटो पहले शेयर इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
एक्ट्रेस के वीडियो पर कई कॉमेंट भी आ रहे हैं। एक श्रुति नाम की यूजर ने लिखा, ‘चमकने के लिए पैदा हुई हैं आप।’ रवि ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘शहनाज, तुम बहुत सुंदर लग रही हो।’ एक अन्य फैन ने कहा, ‘बहुत खूबसूरत लग रही हो।’इसी के साथ कई फैन्स ने दिल वाली इमोजी शेयर की है।
बता दें शहनाज ने हाल ही में फैशन डिजाइनर सामंत चौहान के लिए रैंप वॉक किया था। इस फैशन शो में वह दुल्हन के अवतार में नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने साल 2021 में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘हौंसला रख’ के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। शहनाज अब सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में ही अभिनेत्री को एक वीडियो में ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के को-एक्टर्स सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल के साथ मस्ती करते हुए देखा गया था।