बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की मशहूर कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने अपने अंदाज से टीवी और सिनेमा दोनों ही जगह खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यूं तो वह कई फिल्मों और वेबसीरीज में नजर आईं, लेकिन सबसे ज्यादा उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से ही जाना जाता है। शेफाली जरीवाला ने साल 2004 में सिंगर हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और साल 2009 में उनका तलाक हो गया था। शेफाली जरीवाला को इस तलाक के कारण काफी ताने भी झेलने पड़े थे। इस बात का खुलासा खुद शेफाली जरीवाला ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में किया।

शेफाली जरीवाला ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “जब आपके साथ ऐसा होता है तो आपको लगता है कि पूरी दुनिया ही खत्म हो चुकी है। जब मेरी शादी हुई थी तो मैं काफी छोटी थी और मेरा कुछ सालों में ही तलाक हो गया था। यह मेरे लिए काफी मुश्किल था, लेकिन मेरे पास मेरे माता-पिता, दोस्तों और सबका साथ था।”

शेफाली जरीवाला ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “जिंदगी में कई बार ऐसा वक्त भी होता है जब आप प्यार में भरोसा करना बंद कर देते हैं। आप जिंदगी के ऐसे चरण पर होते हैं जब आप सोचते हैं कि मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा किसी रिश्ते में आउंगी, शादी तो बहुत दूर की ही बात है।”

शेफाली जरीवाला ने समाज से मिले तानों को लेकर आगे कहा, “ये एक तरह की समस्या है। ऐसा क्यों होता है कि महिलाओं को भी हमेशा निशाना बनाया जाता है पुरुषों को नहीं? पुरुषों का दस बार शादी करना भी सही रहता है, लेकिन महिला का दोबारा शादी करना भी काफी बुरा माना जाता है।”

शेफाली जरीवाला ने इस बारे में आगे कहा, “लोग कहते थे इसी ने कुछ किया होगा, इसी में कुछ होगा, ये तो कांटा लगा लड़की है। ये तो बहुत बोल्ड है। अरे बस, ये किरदार हैं जो हम पर्दों पर निभाते हैं। अगर आप पर्दे पर विलेन का रोल निभाते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप असल जिंदगी में भी वही हैं।”

बता दें कि हरमीत सिंह से तलाक होने के बाद शेफाली जरीवाला ने जिंदगी को दूसरा मौका देने का फैसला किया। उन्होंने साल 2014 में टीवी एक्टर पराग त्यागी से शादी की। एक्ट्रेस अकसर अपने पति के साथ तस्वीरें और वीडियो भी साझा करते हुए नजर आती हैं।