‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही शेफाली के निधन की खबर ने सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था, उन्हें मृत अवस्था में मुंबई के Bellevue Multispeciality Hospital (अंधेरी) लाया गया।

यह खबर सबसे पहले पत्रकार Vickey Lalwani ने शेयर की और अब बिग बॉस के कंटेस्टेंट रहे राजीव अदातिया, अली गोनी और मीका सिंह ने भी खबर की पुष्टि कर दी है।

विक्की ललवानी ने अपने पोस्ट में जानकारी दी है कि शेफाली जरीवाला को उनके पति और 3 अन्य लोगों द्वारा अस्पताल लाया गया था। अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने कन्फर्म किया है कि “शेफाली को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उन्हें रास्ते में ही दिल का दौरा पड़ा या किसी अन्य कारण से उनकी मृत्यु हो चुकी थी।”

Shefali Jariwala Net Worth: करोड़ों की मालकिन थीं ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला, पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति

पत्रकार के अनुसार, इस बात की पुष्टि अस्पताल के एक डॉक्टर, डॉ. सुषांत, ने भी की, उन्होंने कहा कि:

“हम पोस्टमार्टम के लिए शव को कूपर अस्पताल भेज रहे हैं।”

राजीव अदातिया ने दुख जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, ”गहरे सदमे में हूं।”

SHEFALI JARIWALA DEATH

सिंगर मीका सिंह ने लिखा है, ”मुझे बहुत गहरा झटका लगा है, दिल बहुत भारी है। हमारी प्यारी स्टार, मेरी प्यारी दोस्त जा चुकी है।”

SHEFALI JARIWALA DEATH

अली गोनी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करके दुख जाहिर किया है।

ALY GONI POST

शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी को अस्पताल के बाहर देखा गया।

‘सरदार जी 3’ विवाद के बाद दिलजीत दोसांझ के हाथ से निकली Border 2? इस पंजाबी एक्टर के रिप्लेस करने की खबर