टीवी से लेकर बॉलीवुड तक काम कर चुकीं एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन हो गया है। उन्होंने 42 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी अचानक मौत ने परिवार ही नहीं बल्कि फैंस को भी शॉक्ड कर दिया है। मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। हर कोई उनकी मौत से स्तब्ध है। शेफाली की मौत के बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी अंतिम इच्छा के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं। वो उनको मिले टैग ‘कांटा लगा गर्ल’ के बारे में चर्चा करते हुए नजर आती हैं। उन्हें पहला ब्रेक आउट 2002 में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से मिला था।

शेफाली जरीवाला का थ्रोबैक वीडियो उनकी मौत के बाद चर्चा में आ गया है। शेफाली से इस बातचीत में पारस उनसे पूछते हैं कि क्या वह कभी ‘कांटा लगा गर्ल’ कहलाने से थकती हैं? इस पर शेफाली मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं, ‘कभी नहीं… पूरी दुनिया में केवल एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वह मैं हूं। मुझे यह पसंद है और मैं मरते दम तक कांटा लगा गर्ल के रूप में जानी जाना चाहती हूं।’

शेफाली जरीवाला के निधन की खबर आने के बाद से उनके इस इंटरव्यू की वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। फैंस इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और इमोशनल दिख रहे हैं। शेफाली ने ना केवल म्यूजिक वीडियो और टीवी शोज बल्कि बॉलीवुड में भी काम किया है। पहली बार वह सलमान खान की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं। इसमें सलमान और शेफाली का बेड शेयर करने वाला सीन था।

अधूरी रह गई ये तमन्ना

बहरहाल, शेफाली को आज तक ‘कांटा लगा गर्ल’ ही बुलाया जाता है लेकिन, क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस की एक ख्वाहिश अधूरी रह गई? ये कुछ और नहीं बल्कि मां बनने का सपना अधूरा रह गया। एक्ट्रेस बेटी को गोद लेना चाहती थीं, जिसका जिक्र वो ‘बिग बॉस 13’ में भी कर चुकी थीं। इसके लिए प्रोसेस शुरू हो गया था लेकिन, अभी भी शेफाली की ये दिली तमन्ना अधूरी रह गई।

शेफाली की मौत पर इन स्टार्स ने जताया दुख

गौरतलब है कि शेफाली जरीवाला की मौत शुक्रवार की देर रात को हुई। हालांकि, उनकी मौत की सही वजह अभी पता नहीं चल पाई है, लेकिन खबरों में कहा जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। उन्हें उनके पति पराग त्यागी अस्पताल लेकर गए थे जहां पर एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया गया। शेफाली की मौत की खबर से परिवार टूट गया है। उनकी मां दुख से लगभग बेहोश दिखीं और उनके पति पराग त्यागी अस्पताल के बाहर रोते हुए देखे गए।

वहीं, शेफाली की मौत पर टीवी के कई सेलेब्स ने दुख जताया। इसमें मीका सिंह, अली गोनी और दिव्यांका त्रिपाठी समेत कई सेलेब्रिटीज़ ने उनके निधन पर दुख और संवेदना व्यक्त की है। मीका सिंह ने लिखा, ‘मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है… हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गईं। अभी भी यकीन नहीं हो रहा है।’

‘हमारी स्टार चली गई’, शेफाली जरीवाला के निधन से गहरे दुख में मीका सिंह, शेयर किया दिल तोड़ने वाला पोस्ट