‘कांटा लगा’ गर्ल नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का निधन हो गया। 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस का निधन हो गया। बिग बॉस 13 में शामिल हुई शेफाली जरीवाला ने 17 साल की उम्र में इस इंडस्ट्री में काम शुरू किया था। एक्ट्रेस हाल ही में बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा के शो ‘आबरा का डाबरा’ में शामिल हुई थीं। जहां उन्होंने उस वक्त हुई ट्रोलिंग और कांटा लगा के दौरान फैली अफवाहों की बात की थी।

शेफाली ने कहा,

”मैं इस इंडस्ट्री में 20 साल से हुईं, जो ट्रोलिंग मेरी कांटा लगा के दौरान हुई थी… रियल ट्रोलिंग। सोशल मीडिया पर तो लोग बिना चेहरे के ट्रोल करते हैं, फेक अकाउंट बनाकर। आप नहीं जानते रियल पर्सन कौन है।

कांटा लगा बहुत पहले हुआ था। जैसे प्राण साहब थे, विलेन थे- असल जीवन में उनसे ज्यादा पॉजिटिव कोई है ही नहीं, लेकिन उनकी इमेज क्या है, ये रेप करता है, बच्चों को मारता है। लोग जब उन्हें पर्सनली मिलते थे तो उन्हें ट्रोलिंग देते थे। उस जमाने में पर्सनल ट्रोलिंग होती थी।”

शेफाली जरीवाला के लिए व्रत बना काल, पूरा दिन भूखा रहने के बाद खाना ही बन गया जहर? मौत की शॉकिंग वजह

शेफाली ने आगे कहा,

”तो जब मैंने कांटा लगा किया तो ये बोल्ड कंसीडर किया गया, मेरे अपने रिश्तेदार कहते थे- ये क्या कर दिया लड़की ने, नाम खराब कर दिया।”

शेफाली ने बताया कि ऐसा भी कहा गया कि उनके भाई ने उन्हें मार दिया। शेफाली ने कहा- ”फिर एक रूमर चला कि शेफाली के भाई ने उसे मार डाला, मेरा तो कोई भाई ही नहीं है। वो थी ट्रोलिंग।

ये फेसलेस ट्रोलिंग है, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। चंडीगढ़ में बैठा चिंटू क्या सोचता है मेरे बारे में मुझे फर्क नहीं पड़ता।”

शेफाली ने बताया कि कांटा लगा के दौरान मेरे कैंसर से मरने की अफवाह भी आई थी। शेफाली ने कहा, ”इसने टैटू किया इसे कैंसर हो गया ये मर गई, नेशनल न्यूज थी उस वक्त ये, न्यूज चैनल्स से मुझे फोन आते थे।

उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था। तब तो ऐसे फोन बजे थे, मोबाइल नहीं था लैंडलाइन पर फोन बज रहे थे- अरे शेफाली जरीवाला मर गई. शेफाली जरीवाला मर गई।

ये फनीएस्ट थिंग थी कि टैटू से मर गई, जबकि वो टैटू था ही नहीं, वो तो पेंटिंग थी। उससे उसको कैंसर हो गया और वो मर गई।”

Shefali Jariwala Death Case: 14 लोगों के बयान दर्ज, 7 सीसीटीवी फुटेज जब्त; जानें कब आएगी शेफाली जरीवाला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?

शेफाली जरीवाला ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि जब कांटा लगा हुआ उस वक्त हम बहुत मुश्किल समय से गुजर रहे थे। शेफाली ने कहा- उस वक्त मेरे डैड के बहुत से पैसे स्टॉक मार्केट में डूब गए थे।

शेफाली ने बताया कि मैं, मेरे भाई और बहन सब पढ़ाई कर रहे थे। कॉलेज एक्सपेंसिव थे। मेरे ग्रैंड पैरेंट्स भी साथ रहते थे, ज्वाइंट फैमिली थी। मैंने मां को देखा अपने कंगन को गिरवी रखकर मेरी फीस भर रही थीं।

शेफाली ने कहा, ”उस दिन मैंने डिसाइड किया कि मेरी मम्मी के पास इतने सा कंगन होंगे कि वो डिसाइड नहीं कर पाएंगी कौन सा पहनना है। पैसा बहुत जरूरी है। इसमें शर्म जैसी कोई बात नहीं है।”

‘मारिए-पीटिए, बांधकर ले जाइए’, आमिर खान ने ठुकरा दिया था अंडरवर्ल्ड का न्योता, सेट पर पहुंच गए थे डॉन के लोग

शेफाली ने कहा, इस बात के बस 2 महीने बाद मुझे कांटा लगा ऑफर हुआ। शेफाली ने बताया कि वो कॉलेज के बाहर खड़ी थीं, डायरेक्टर ने मुझे देखा और गाना ऑफर कर दिया। शेफाली ने बताया कि ये गाना मैंने पॉकेट मनी के लिए किया था।

शेफाली ने बताया कि उस वक्त उन्हें 7 हजार रुपये मिले थे, हालांकि बात सिर्फ 5 हजार की हुई थी। शेफाली ने बताया उस वक्त मुझे क्वीन जैसा एहसास हुआ, लगा कि मैं दुनिया खरीद सकती हूं।

महज 42 साल की उम्र में शेफाली का यूं जाना फैंस को उदास कर रहा है।