Parag Tyagi Was Seen Walking With Dog: छोटे पर्दे और फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखा चुकीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की आधी रात को मुंबई में निधन हो गया। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक हुए, लेकिन अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है। ऐसे में एक्ट्रेस की मौत की असल वजह भी साफ नहीं हुई है। शेफाली को देर रात उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग Bellevue Multispeciality अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन एक्ट्रेस का निधन अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गया था।
इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल से बाहर आते हुए देर रात पराग का भी एक वीडियो सामने आया, जहां वह गाड़ी में बैठ के जाते हुए नजर आए। इसके बाद पराग को 28 जून की सुबह शेफाली जरीवाला के निधन के कुछ घंटों बाद ही अपनी बिल्डिंग के बाहर अपने पालतू डॉग सिम्बा को घूमाते हुए देखा गया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब इस पर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने रिएक्ट किया है और ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब भी दिया है।
12 घंटे बीत गए, मौत की वजह क्लियर नहीं… शेफाली के निधन के बाद अब तक क्या-क्या हुआ?
डॉग टहलाते हुए नजर आए पराग
कई पैपराजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पराग का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पालतू डॉग सिम्बा को घुमाते हुए नजर आए। इस दौरान उनके हाथ में शेफाली की भी एक तस्वीर दिखाई दी। ये वीडियो देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा कि ये ठीक हैं और इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा। इसके अलावा किसी ने लिखा कि ये इतना रिलेक्स क्यों हैं।
रश्मि ने लगाई क्लास
अब रश्मि देसाई ने पराग त्यागी को सपोर्ट किया और ट्रोलर्स की क्लास लगाई है। रश्मि ने पराग का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, “अरे भैया, चलो जज करने के बजाय दया और करुणा फैलाते हैं। सिम्बा सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं है, वह शेफाली का प्यारा बेटा था। उसके अचानक चले जाने से एक बहुत बड़ा खालीपन आ गया है और मैं मीडिया से आग्रह करती हूं कि वह परिवार के दुख का सम्मान करे और इस कठिन समय में उन्हें स्पेस दे। चलिए हम सहानुभूति और समझदारी दिखाएं, सनसनी ना बनाएं।”
इससे पहले एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर शेफाली को श्रद्धांजलि दी थी। रश्मि ने लिखा, “मैं अभी भी इस खबर को समझने की कोशिश कर रही हूं, आप एक अविश्वसनीय व्यक्ति थीं और मैं शब्दों को व्यक्त करने के लिए संघर्ष कर रही हूं। आपकी बहुत याद आएगी, बहुत जल्दी चली गईं।”