Entertainment News Updates: आमिर खान ने कुली की दुनिया में दहा के रूप में एक दमदार नए लुक के साथ कदम रखा है। हाथ में पाइप और जानलेवा रवैये के साथ, उनकी एंट्री रजनीकांत की आगामी एक्शन ड्रामा में एक नया मोड़ लाती है। लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली 14 अगस्त को दुनिया भर में IMAX, 4DX और D-Box स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली है।
पवन कल्याण स्टारर फिल्म ‘हरि हर वीरमल्लु’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें बॉबी देओल का दमदार अंदाज देखने को मिला। वहीं, रणबीर कपूर अभिनीत रामायण का पहला लुक, तीन मिनट का प्रीव्यू, गुरुवार को जारी किया जाएगा। फ़िल्म में साई पल्लवी और यश भी हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत को गर्व महसूस कराया। दरअसल, हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार से सम्मानित किया। वहीं, शेफाली जरीवाला के निधन ने उनके परिवार के साथ दोस्तों और फैंस को भी दुखी कर दिया है। अब शेफाली जरीवाला की प्रार्थना सभा के वीडियोज सामने आए हैं, जहां उनका परिवार बहुत दुखी है। एक वायरल वीडियो में शेफाली के पिता फूट-फूटकर रोते दिख रहे हैं, और उनके दामाद पराग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
प्रार्थना सभा के निमंत्रण में बिल्कुल ठीक लिखा था- “कुछ सितारे इतने चमकते हैं कि कभी फीके नहीं पड़ते — उनके चले जाने के बाद भी उनकी रोशनी बनी रहती है।”
कुली के सेट पर पुनीत इस्सर के साथ एक सीन फिल्माते वक्त अमिताभ बच्चन को चोट लग गई थी जिसकी वजह से अमिताभ काफी दिनों तक एडमिट थे अब साल 1982 की उस दर्दनाक घटना को याद करते हुए पुनीत इस्सर ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन की हालत खराब होने में मेडिकल नेग्लिजेंस की बड़ी भूमिका थी।
‘कुली’ के एक फाइट सीन के दौरान पुनीत इस्सर का घूंसा अमिताभ के चेहरे पर लगना था और उन्हें टेबल पर गिरना था। लेकिन एक छोटी सी चूक हो गई — वह टेबल के कोने पर गिरे, और चोट सीधे पेट पर लग गई, और काफी internal bleeding हुई थी।
मनोरंजन जगत की बड़ी खबरों के लिए बने रहें इस लाइव व्लॉग के साथ।
'मुझे बताया गया कि...' Kaun Banega Crorepati को पूरे हुए 25 साल, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया पोस्ट
बोनी कपूर की बेटी, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने सगाई कर ली है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिनमें उन्होंने अपनी लव स्टोरी बताई है।
आमिर खान ने कुली की दुनिया में दहा के रूप में एक दमदार नए लुक के साथ कदम रखा है। हाथ में पाइप और जानलेवा रवैये के साथ, उनकी एंट्री रजनीकांत की आगामी एक्शन ड्रामा में एक नया मोड़ लाती है।
'आखिर तक तुमसे प्यार करूंगा', शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी का पहला पोस्ट, अफवाहों पर लिखी ये बात
Hera Pheri 3 छोड़ने के लिए परेश रावल ने प्रियदर्शन को कहा Sorry? अक्षय कुमार के साथ मिलकर किया ये काम
टेंपरेचर कंट्रोल्ड पूल, जकूजी और बेहतरीन गार्डन तक, देखें अनुष्का शर्मा-विराट के अलीबाग वाले हॉलिडे होम की Inside Photos
'3 साल में पैसा दोगुना...', राम कपूर ने बताया कैसे कमाया इतना पैसा, बोले- दुबई में मेरी प्रॉपर्टी है
'पंचायत 4' के भूषण भैया ने मुंह में नोट दबाकर 'कजरा रे' पर दिखाए जोरदार ठुमके, लोग बोले- 'बिकसवा पार्टी बदल लिया?'
यूपी से पंचायत तक का सफर: कौन हैं घूंघट में नजर आने वाली 'खुशबू भाभी'? बताया कैसे मिली एंट्री
'सलमान ने जबरदस्ती साइन कराया', पुनीत इस्सर को 'बिग बॉस' में जाने के लिए किया गया था मजबूर, बोले- फंसा दिया
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीरमल्लु’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर में पवन कल्याण के अलावा बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल का भी दमदार अंदाज देखने को मिला रहा है। बता दें कि ये मूवी 24 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
पिज्जा नहीं रोटीज्जा खाती हैं नीना गुप्ता, जानिए क्या है रेसिपी, एक्ट्रेस ने दिए हेल्दी रहने की टिप्स
Ramayana: रणबीर कपूर की 'रामायण' का फर्स्ट लुक जारी, 'रावण' बन यश ने लूटी लाइमलाइट, जानिए कौन निभाएगा किसका किरदार
'हनुमानजी किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे?' जब 1 लाख 60 हजार के 'रामायण' के सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं सोनाक्षी सिन्हा
दीपिका पादुकोण वाकई बॉलीवुड की क्वीन हैं, और उनकी बादशाहत सरहदों से परे है। अपने दमदार अभिनय और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतरीन योगदान से दीपिका ने न सिर्फ भारत में, बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी अपनी खास पहचान बनाई है। वह सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ऐसा ग्लोबल आइकन हैं, जिन्होंने बार-बार इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत को गर्व महसूस कराया है। एक बार फिर दीपिका ने भारत का नाम रोशन किया है, जब हॉलीवुड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उन्हें हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार से सम्मानित किया। ये और भी खास बन जाता है क्योंकि दीपिका इस सम्मान को पाने वाली एकमात्र भारतीय बनी हैं। इस तरह से हमारी इंडियन सुपरस्टार अब एमिली ब्लंट, टिमोथी चालमेट, रामी मालेक, रैचेल मैकऐडम्स, स्टैनली टुच्ची, डेमी मूर और कई मशहूर ग्लोबल आर्टिस्ट्स की इस साल की लिस्ट में शुमार हो गई हैं।
फिर भारत में बैन हुए फवाद खान-मावरा हुसैन समेत इन पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स, एक दिन पहले ही हटा था प्रतिबंध
'बहुत वाहियात फिल्म…', रिलीज से पहले ही इस बॉलीवुड एक्टर ने अनुराग बसु की मूवी 'मेट्रो इन दिनों' को लेकर कही ये बात, बोले- गई भैंस…
'काश थोड़ा भी ख्याल आया होता…', कैंसर में सिर मुंडवाया और एक्सपायर हो गए हिना खान के कई हेयर प्रोडक्ट्स, अब हो रहा पछवाता
'शब्द दर्द बयां नहीं कर सकते', पिता के मौत से टूटीं 'राम तेरी गंगा मैली' की मंदाकिनी
“सुबह डाइट फूड चाहिए, रात में ड्रग्स”: पहलाज निहलानी का बॉलीवुड पर तंज; कहा- अक्षय कुमार ने करीना को जबरदस्ती करवाया था कास्ट
ऋषभ पंत का दावा– महीने के ₹27 करोड़ कमाते हैं कपिल शर्मा, कॉमेडियन बोले: जो मुझसे अच्छी कॉमेडी करे, उसका मैं काट देता हूं
एडल्ट फिल्म स्टार काइली पेज का निधन हो गया है। 28 साल की उम्र में 25 जून 2025 को लॉस एंजेलेस काउंटी स्थित उनके घर में उनका निधन हुआ है। काइली Vixen Media Group और Brazzers जैसी बड़ी एडल्ट कंपनियों के साथ काम कर चुकी थीं और 2017 की नेटफ्लिक्स सीरीज़ Hot Girls Wanted: Turned On में भी नजर आई थीं। मौत की वजह की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस को शक है कि यह ड्रग के ओवरडोज़ का मामला हो सकता है, क्योंकि मौके से फेंटानिल और नशे का सामान मिला है।
'पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मेरी शादी खराब कर दी', पहली पत्नी रीना को याद कर इमोशनल हुए आमिर खान
शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को गहरे शोक में डाल दिया है। उनकी प्रार्थना सभा के वीडियो अब सामने आ रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि परिवार किस कदर टूट चुका है। एक भावुक वीडियो में शेफाली के पिता को बिलखते हुए देखा गया, जहां उनके दामाद पराग उन्हें ढांढस बंधाते नजर आ रहे हैं।
1982 में फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन में पुनीत इस्सर का घूंसा अमिताभ बच्चन के चेहरे पर लगना था, लेकिन एक छोटी सी गलती की वजह से अमिताभ टेबल के कोने पर गिर गए और पेट में गंभीर चोट लग गई, जिससे आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) हुआ। हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में पुनीत इस्सर ने इस घटना को याद करते हुए कहा कि अमिताभ की हालत बिगड़ने में मेडिकल नेग्लिजेंस (चिकित्सीय लापरवाही) ने भी अहम भूमिका निभाई थी।
बिग बॉस 18 के फैंस तब हैरान रह गए जब कभी गहरी दोस्ती निभाने वाली *श्रुतिका अर्जुन* और *चुम दारंग* की दोस्ती टूटती नजर आई। चुम ने श्रुतिका को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, जिससे अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रुतिका ने इस पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि दोनों के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने चुम को कॉल भी किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।" उस वक्त श्रुतिका के साथ उनके पति अर्जुन, बेटा, परिवार और बिग बॉस के दोस्त भी थे। उन्होंने ये भी इशारा किया कि शायद ये दोस्ती एकतरफा थी और चुम की तरफ से उतनी कोशिश नहीं थी।