शेफाली जरीवाला का बीती रात 42 साल की उम्र में कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। बताया गया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके पति को देर रात अस्पताल से कुछ लोगों के साथ कार में निकलते हुए देखा गया था। अब उनकी बिल्डिंग के वॉचमैन का बयान सामने आया है, जिसने बताया कि उन्होंने ही कल शेफाली को अस्पताल ले जाने के वक्त कार के लिए गेट खोला था, लेकिन उस वक्त शेफाली की हालत के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी।
Shefali Jariwala Death News LIVE
गार्ट ने ANI से बात करते हुए कहा, “मैंने गेट खोल दिया, 10-10:15 बजे।” उनसे पूछा गया कि क्या हुआ था क्या इसके बारे में वो कुछ जानता है। इस पर वॉचमैन ने कहा, “मुझे कुछ पता नहीं, कंफर्म नहीं है मुझे। मुझे तो 1 बजे रात में पता चला, कोई आदमी रात में बोला, शेफाली जी डेथ कर गईं। तब मुझे पता चला, वो भी मुझे विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि मैं तो उन्हें देख रहा था। उसने मोबाइल से फोटो दिखाया।” जब उससे पूछा गया कि किसने फोटो दिखाई तो उसने कहा, “था कोई यार दोस्त आया था मोटरसाइकिल से। मैंने बोला मुझे इस बात का कंफर्म नहीं है आप पता कर लो ऊपर जाकर। तो उसने बोला नहीं मैं अस्पताल जा रहा हूं।”
वॉचमैन ने बताया कि उसने दो दिन पहले ही शेफाली को देखा था। वो अपने पति के साथ डॉग को वॉक करवा रही थीं। उसने शेफाली के स्वभाव के बारे में भी बात की और कहा, “बहुत अच्छा स्वभाव था, किसी को कोई रोकती-टोकती नहीं थी। काम से काम रखती थीं।” इसके बाद जब उससे पूछा गया कि क्या पुलिस वहां मौजूद है तो वॉचमैन ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि वो शेफाली के घर तक नहीं जाता है, उसकी ड्यूटी केवल गेट तक है और वो वहीं पर अपनी ड्यूटी करता है।
शेफाली जरीवाला की बिल्डिंग में सन्नाटा पसरा हुआ है। उनके पति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार की तैयारी करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि शेफाली की मौत के बाद देर रात पुलिस और फॉरेंसिक टीम को उनके घर जाते देखा गया। जिसके कारण तमाम लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई शेफाली की मौत हार्ट अटैक से हुई या कारण कुछ और है।