‘बिग बॉस 13’ फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून की रात 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। उनके अचानक जाने से केवल उनके फैंस बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारे भी सदमे में हैं। सिंगर मीका सिंह समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली अपने हिट गाने के अलावा ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट के तौर पर भी जानी जाती हैं।
उनके निधन की खबर पर उनके साथ के कंटेस्टेंट्स ने भी दुख जाहिर किया है। किसी ने नहीं सोचा था कि बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स का रीयूनियन ऐसे होगा। शेफाली जरीवाला हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं, जहां उन्होंने अपने लुक्स और उम्र को लेकर खुलकर बात की।
पारस छाबड़ा ने उन्हें कॉम्प्लीमेंट देते हुए कहा, “आप तो 41 की लगती ही नहीं।”
‘अरे शेफाली जरीवाला मर गई’, जब ‘कांटा लगा’ गर्ल को लेकर फैली थी टैटू से कैंसर होने की अफवाह
शेफाली से जब बोटॉक्स और फिलर्स को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अरे, ये कोई बताने वाली बात है? लेकिन मैं प्रो हूं इसमें!
उनकी यह बेबाकी फैंस को पसंद आई थी। शेफाली ने कहा- ये महंगा है और ये पेनफुल है। अगर आपके पास पैसे हैं और आप प्रिवलेज हैं तो करवाइए।
शेफाली ने कहा, “जो मन को अच्छा लगे वही करो – आप इस जिंदगी में पैदा हुए हैं और प्रिवलेज हैं तो कराइए। आप अगले जन्म में कॉकरोच या चूहा बनकर पैदा हुए तो… क्या करोगे…जब तक किसी और को नुकसान न हो”
‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का निधन, मृत हालत में लाया गया था हॉस्पिटल
शेफाली ने इस इंटरव्यू “अच्छा” और “बुरा कुछ नहीं होता है। जो मन को भाये वो करो, आपकी खुशी आपकी अपनी है, जो आपको खुशी दे वो करो। किसी और का बुरा मत करो, अपना अच्छा करने में क्या बुराई है।”