Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिशा शर्मा मौत मामले में नया मोड़ तब आया जब शीजान खान की बहनें फलक नाज़ और शफक नाज़, उनकी मां और वकील ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस पीसी में शीजान के परिवार ने तुनिशा के परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाएं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब शीजान की बहनों से पूछा गया कि क्या शीजान और तुनिशा का ब्रेकअप हुआ था? इस पर फलक ने कहा- नहीं हुआ था ब्रेकअप। मगर बाद में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए फलक ने अपना बयान बदल लिया है।
वीडियो में क्या बोलीं फलक नाज़?
शीजान की बहन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुत शोर था और वो ठीक से जवाब नहीं दे पाईं, इसलिए उन्होंने यहां वीडियो शेयर किया है। फलक ने कहा है कि उनका ब्रेकअप हुआ था मगर एक अच्छे नोट पर ब्रेकअप हुआ था। फलक ने बार-बार इस बात पर जोर दिया कि ब्रेकअप अच्छे नोट पर हुआ था और दोनों ने म्युच्युल रूप से ये ब्रेकअप किया था। मगर इस तरह अचानक बयान बदलने पर लोग उन पर तंज कस रहे हैं। लोगों का कहना है कि वकील के कहने पर इन्होंने बयान बदल लिया है।
यहां देखिए पोस्ट
यहां देखिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का वो हिस्सा जहां फलक ने मीडिया के सामने कहा था कि शीजान और तुनिशा में ब्रेकअप नहीं हुआ था।
शीजान के परिवार ने जारी किया तुनिशा का ऑडियो
शीजान के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो शेयर किया है। इस ऑडियो को तुनिशा का बताया जा रहा है। परिवार का कहना है कि तुनिशा इस ऑडियो में शीजान की अम्मी से बात कर रही हैं।
तुनिशा ऑडियो में कह रही हैं- आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा, बहुत ज्यादा आप जानते भी नहीं हो। इसलिए आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है। इसलिए मेरे ज़हन में जो होगा आपको बताऊंगी… लेकिन पता नहीं… मुझे खुद नहीं पता मेरे साथ क्या हो रहा है?
क्या है मामला?
टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस केस में तुनिशा के को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। शीजान अभी भी पुलिस कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ चल रही है।
