Sheezan Khan Comeback from Hospital: टीवी एक्टर और दिवंगत एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के दोस्त शीजान खान (Sheezan khan) को लेकर पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि वो अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपना हेल्थ अपडेट दिया है कि वो घर वापस आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि वो करीब 7 दिनों तक अस्पताल में रहे और इस दौरान उन्होंने अपने जीवन का ऐसा दौर देखा, जिसकी एक्टर ने कभी उम्मीद भी ना की थी। शीजान ने बताया कि वो इस दौरान तो ठीक से खा पा रहे थे और ना ही सांस ले पा रहे थे। उनकी हालत काफी बुरी हो गई थी। इतना ही नहीं एक्टर को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था, जिसका उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है।

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ और टीवी सीरियल ‘चांद जलने लगा’ जैसे शोज में नजर आ चुके शीजान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने घर लौटने के बाद अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘करीब 20 दिनों तक बीमार रहने और 7 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद अब घर लौट चुका हूं। मेरी जिंदगी में पहले कभी ऐसे मैं बीमार नहीं हुआ। इस दौरान ना तो मैं ठीक से पानी पी पा रहा था, ना तो कुछ खा पा रहा था और ना ही सांस ले पा रहा था। यहां तक कि मैंने अपने नए साल की शाम भी हॉस्पिटल में ही बिताई।’

पूजा भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा ने किया कमेंट

शीजान ने आगे लिखा, ‘जबकि मैं अपने नए साल का जश्न परिवार के साथ घर पर मनाना चाहता था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मुझे लगता है कि दवाइयों ने थोड़ा देर से अपना असर दिखाना शुरू किया। लेकिन मेरे परिवार और प्रशंसकों ने मुझे खुश और जिंदा रखा। मुझे सपोर्ट करने के लिए सभी का शुक्रिया। मैंने अपनी जिंदगी में यही कमाया है। साथ ही मेरे फैमिली डॉक्टर का भी आभार।’ उनकी पोस्ट पर पूजा भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने भी रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस पूजा ने लिखा, ‘उफ्फ्फ्फ! तुमको हंसता देखकर खुशी मिली। तुम्हारा कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर है।’ इसके साथ ही ऐश्वर्या शर्मा ने ‘गॉड ब्लैश यू’ लिखा है। वहीं, फैंस उनके ठीक होने से काफी खुश हैं और खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में आया था नाम

वैसे तो शीजान खान को उनके टीवी सीरियल्स ‘चांद जलने लगा’ और ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही वो हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आए थे। लेकिन, वो चर्चा में तब आए जब एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर सुसाइड कर लिया था। इस सुसाइड केस में एक्टर का नाम सामने आया था, जिसकी वजह से शीजान को जेल की हवा तक खानी पड़ी थी। उन पर एक्ट्रेस की मां ने आरोप लगाया था कि उन्होंने तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाया था।