टीवी एक्टर शीजान खान जो तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में जेल में बंद थे। अब वह अपनी पुरानी लाइफ में वापस आ चुके हैं और खबर है कि वह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में नजर आने वाले हैं। लेकिन बात यहां आकर अटक रही थी कि उन्हें कोर्ट की तरफ से देश के बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। जिसके बाद शीजान ने कोर्ट से अनुमति मांगी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट ने उन्हें विदेश यात्रा की परमिशन दे दी है। जिसके बाद वह अब आराम से रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा बन सकते हैं।

एक्टर के वकील ने इसके लिए कोर्ट का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा,”हम न्यायालय के आभारी रहेंगे कि उन्होंने शीजान खान को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की खातिर कोर्ट जाने की अनुमति दे दी।” मामले पर शीजान खान का भी बयान आया है। उन्होंने कोर्ट के फैसले पर जवाब दिया, “मुझे पूरा विश्वास था कि न्याय होकर रहेगा।”

इसके अलावा शीजान खान की बहन फलक नाज ने भी कोर्ट के अनुमति देने पर खुशी जाहिर की है। फलक ने कहा कि वह इस बात से काफी खुश हैं कि उनके भाई को करियर में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। हालांकि तुनिषा का परिवार इस बात से खुश नहीं है।

दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार का कहना है कि शीजान खान द्वारा कोर्ट में दाखिल किए शीजान के आवेदन के खिलाफ हैं। इसके अलावा उन्होंने कलर्स चैनल पर भी सवाल उठाए थे।

बता दें कि शीजान खान और तुनिषा शर्मा सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में साथ में काम कर रहे थे और दोनों का तभी कुछ दिन पहले ब्रेकअप हुआ था। एक्ट्रेस ने शो के सेट पर बने मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान खान पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गंभीर आरोप लगाए थे।

उनके आरोपों के बाद एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद वो करीब 70 दिन तक पुलिस की हिरासत में रहे थे। हालांकि, बाद में 5 मार्च, 2023 को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।