Tunisha Sharma death case: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के बाद से उनके पूर्व प्रेमी और को-एक्टर शीजान खान पुलिस हिरासत में हैं। 7 जनवरी को वसई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करनी थी, जिसे 9 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शीजान खान को फिलहाल राहत नहीं मिली है, कोर्ट के फैसले के लिए उन्हें 2 दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने अपने टि्वटर हैंडल पर दी है। जिसमें लिखा है,”तनीशा शर्मा मौत मामले में आरोपी शीजान की याचिका पर हाईकोर्ट ने स्थगित कर दी है जिसकी सुनवाई 9 जनवरी को होगी।”
शीजान खान 24 दिसंबर को तुनिशा की मौत के बाद 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में लिया गया था। जिसे 2 दिन कर बढ़ाकर 28 दिसंबर तक कर दिया गया था। लेकिन 28 तारीख को ही उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। जो नए तथ्य सामने आए हैं, उनके मुताबिक तुनिशा की मौत के बाद भी शीजान ने अपनी लाइफ की मिस्ट्री गर्ल से मैसेज में बात की थी। जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी और तुनिशा की चैट भी डिलीट कर दी थी, जिसे पुलिस ने रिट्रीव कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में शीजान की कथित गर्लफ्रेंड का बयान पुलिस ने दर्ज किया है।
क्यों हिरासत में हैं शीजान?
शीजान खान पर तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शीजान ने तुनिशा को धोखा दिया और आत्महत्या करने के लिए उकसाया। शीजान और उनका परिवार तुनिशा से इस्लाम कबूल करवाना चाहता था। इसके जवाब में शीजान के परिवार ने भी वनिता शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि तुनिशा का रिश्ता अपनी मां के साथ अच्छा नहीं था। वनिता उनपर दबाव बनाकर काम करवाती थीं। जिसके कारण वह खुश नहीं रहती थीं।