फिल्मों की कई ऐसी जोड़ी होती हैं जो बहुत हिट हो जाती है और फिर उस जोड़ी के साथ मेकर्स कई फिल्में बना डालते हैं। लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी है जिसने एक ही एक्टर के साथ फिल्में बनाने का रिकॉर्ड ही तोड़ डाला। इसके लिए उस एक्ट्रेस का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ। हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री शीला सेलीन के बारे में।
शीला अपने समय की हिट एक्ट्रेस रही हैं, इतना ही नहीं शीला ने अपने शानदार फिल्मी करियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाए हैं। उन्होंने 17 साल की छोटी सी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। मलयालम फिल्मों के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी अन्य भाषाओं की फिल्में भी की। उन्होंने एक समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया था। वो अपने समय की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रहीं। केवल एक्टिंग ही नहीं, उन्होंने बतौर राइटर, डायरेक्टर भी काम किया।
अपने करियर में शीला ने मलयालम, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में कुल मिलाकर 475 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। मगर उन्होंने जो चीज सबसे अलग की वो थी एक ही एक्टर के साथ लगातार 130 फिल्में करना। ये फिल्में उन्होंने किसी और के नहीं बल्कि मलयालम एक्टर प्रेम नजीर के साथ की थी। हालांकि इनमें से केवल 50 फिल्में ही हिट हुई थीं।
बनाया था गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
भले ही सारी फिल्में हिट ना रही हों, लेकिन उनके नाम एक रिकॉर्ड जरूर कायम हुआ था। शीला सेलीन ने प्रेम नजीर ने एक साथ 130 से अधिक फिल्में देने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। साउथ में अपने प्रभावशाली रिकॉर्ड के कारण, शीला को चार बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 2019 में उन्हें मलयालम सिनेमा में योगदान के लिए केरल के सर्वोच्च सम्मान जे सी डैनियल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
