बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने ‘काला पत्थर’, ‘दोस्ताना’, ‘शान’, ‘रास्ते का पत्थर’, परवाना’ और ‘यार मेरी जिंदगी’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्मों में दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता था। अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ा एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक रिएलिटी शो में मौजूद नजर आ रहे हैं। शो के दौरान ही शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन की बात पर कहते हैं कि कोई अपना कैरेक्टर रातों-रात कैसे बदल सकता है। उनकी यह बातें सुनकर अमिताभ बच्चन के साथ-साथ साजिद खान और रितेश देशमुख भी जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा शो में अमिताभ बच्चन की बातें बताते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने कहा, “अब यह कहते हैं कि आजतक मैं नहीं बदला हूं। वही तेवर हैं, वही हाल-चाल हैं और वही लेट लतीफी है। अरे भाई कोई अपना कैरेक्टर रातों-रात बदल देगा क्या?” शत्रुघ्न सिन्हा की इन बातों को सुनकर बिग बी ने कहा, “नहीं बिल्कुल नहीं।”
शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन की बातों का जवाब देते हुए आगे कहा, “दो ही चीज तो है मेरे पास, कैरेक्टर और पंक्चुएलिटी।” शो के दौरान ही अमिताभ बच्चन ने कहा कि शत्रुघ्न के किस्से हमसे मत पूछिएगा, क्योंकि उनकी बहुत सी ऐसी बातें हैं जो हम बता नहीं सकते हैं। उनकी इन बातों को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने बीच में ही टोक दिया और कहा, “इनकी भी।”
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 30, 2021
बता दें कि वीडियो में साजिद खान, अमिताभ बच्चन से पूछते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा की ऐसी कौन सी फिल्म है, जिसे देखकर आपको लगता है कि काश यह मुझे मिली होती। इस बात का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “काली चरण।” वहीं, जब शत्रुघ्न सिन्हा से बिग बी की फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो खुद अमिताभ बच्चन ने ही बीच में बोल दिया, “ये मेरी सभी फिल्मों में यही कहते हैं मुझसे।”
शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा साझा किये गए इस वीडियो में वह और अमिताभ बच्चन खूब मस्ती मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं। शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में बताया था कि अमिताभ बच्चन को कहीं न कहीं उनकी सफलता से जलन होने लगी थी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी में यह भी कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के लिए ही कई फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, कई फिल्मों के साइनिंग एमाउंट भी एक्टर ने बिग बी की खातिर वापिस कर दिये थे।

