शत्रुघ्न सिन्हा 70 के दशक के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक थे। उस दौर के तमाम बड़े कलाकारों की तरह उनकी निजी ज़िंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रहती थी। उस समय यह बात सबको मालूम थी कि शत्रुघ्न और अभिनेत्री रीना रॉय एक-दूसरे से गहरा प्रेम करते थे। इसलिए जब 1980 में शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम सिन्हा से शादी कर ली, तो यह सबके लिए चौंकाने वाली खबर थी।

लेकिन शादी के बाद भी शत्रुघ्न रीना से पूरी तरह रिश्ता तोड़ नहीं पाए। रीना को अब भी उम्मीद थी कि एक दिन वह उनसे शादी करेंगे। इसी दौरान अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी लंबे समय की प्रेमिका हेमा मालिनी से शादी कर ली थी, जबकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था।

अपनी जीवनी ‘एनीथिंग बट खामोश’ (Anything But Khamosh) में शत्रुघ्न सिन्हा ने उस समय की मुश्किल घड़ियों का ज़िक्र किया है। उन्होंने बताया कि वह दौर उनके लिए बेहद कठिन था क्योंकि “एक भावनात्मक उलझन से निकलने में वक्त लग रहा था।” उन्होंने स्वीकार किया कि उस समय उनकी पत्नी पूनम बहुत रोया करती थीं।

टीवी पर द्रौपदी बनकर छाने वाली थीं जूही चावला, बीआर चोपड़ा की इस सलाह पर किया था धारावाहिक से किनारा

शत्रुघ्न ने कहा कि “यह स्थिति इसलिए भी पेचीदा थी क्योंकि यह दूसरे पक्ष (रीना) से किए गए वादे का भी सवाल था।” उन्होंने याद किया कि जब वह रीना के साथ बाहर जाते, तो रीना उनसे ऐसे सवाल पूछतीं जिनका जवाब देना मुश्किल होता था- “तुमने अपना घर बसा लिया, तो क्या मैं सिर्फ एक खिलौना थी जिसे इस्तेमाल कर फेंक दिया गया?”

शत्रुघ्न कहते हैं, “मैं हर आदमी से कहना चाहूंगा कि एक एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते में रहना आपको हमेशा एक अपराधबोध में डाल देता है। जब आप घर पर होते हैं, तो दूसरी औरत के लिए गिल्टी महसूस करते हैं, और जब उसके साथ होते हैं, तो पत्नी के लिए गिल्टी महसूस करते हैं।”

Baramulla OTT Record: कश्मीर की वादियों का रहस्य खोल छाए मानव कौल, ओटीटी की टॉप लिस्ट में धनुष की फिल्म को दी मात

भाई ने दी थी शादी की धमकी

इस दौर में शत्रुघ्न और रीना एक साथ काम भी करते रहे। साल 1983 में जब पूनम आठ महीने की गर्भवती थीं, उस समय शत्रुघ्न के बड़े भाई राम सिन्हा ने उन्हें रीना से शादी करने का आदेश दे दिया।

अपनी जीवनी में शत्रुघ्न ने बताया कि उनके भाई ने उन्हें रीना के घर बुलाया और वहाँ पहुंचते ही कहा- “अभी और यहीं, तुम्हें रीना से शादी करनी होगी।”

शत्रुघ्न यह सुनकर दंग रह गए। राम सिन्हा ने कहा था कि उन्होंने रीना से वादा किया है कि शत्रुघ्न उससे शादी करेंगे। वह इतने अड़े हुए थे कि उन्होंने धमकी दी- अगर शत्रुघ्न ने उनकी बात नहीं मानी, तो वह उनके अफेयर का खुलासा पूरे परिवार और मीडिया के सामने कर देंगे।

‘ये कवरेज नहीं अपमान है’, धर्मेंद्र के बंगले के बाहर लगा पैपराजी का जमावड़ा तो भड़के करण जौहर, अमीषा पटेल का भी फूटा गुस्सा

भाई ने लिखा था खुलासा पत्र

राम सिन्हा ने एक पत्र भी लिखा था, जिसमें शत्रुघ्न और रीना के रिश्ते की सारी बातें विस्तार से लिखी थीं। यह पत्र सिन्हा परिवार और शत्रुघ्न के करीबी सहयोगियों को भेजने की तैयारी थी। पत्र के अंत में उन्होंने लिखा था- “…और इसलिए, उसे रीना से शादी करनी ही चाहिए।”

लेकिन, इसी बीच शत्रुघ्न के सेक्रेटरी पवन कुमार को उस पत्र की भनक लग गई। उन्होंने तत्काल स्थिति को संभाला और शूटिंग पर व्यस्त शत्रुघ्न को सब कुछ बता दिया। पवन की सूझबूझ से शत्रुघ्न और पूनम की शादी बच गई।

रीना रॉय की ज़िंदगी में नया मोड़

शत्रुघ्न ने अपने भाई की बात नहीं मानी। कुछ समय बाद रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान (Mohsin Khan) से शादी कर ली और उनकी एक बेटी सनम खान हुई।

इन घटनाओं के बाद शत्रुघ्न को एहसास हुआ कि उनके बड़े भाई राम उनके करियर और सफलता से खुश नहीं थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनके भाई ने उनकी शादी में शिरकत नहीं की थी, न ही माता-पिता के निधन के समय साथ रहे थे।

किसी अच्छे से विक्की कौशल को देखकर शादी क्यों नहीं कर लेती? जब अवॉर्ड शो में एक्टर ने कैटरीना को किया था प्रपोज

आज भी परिवार के साथ

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पत्नी पूनम के साथ जीवन बिताना जारी रखा। 1983 में दोनों ने जुड़वां बेटों लव और कुश का स्वागत किया, और 1987 में उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा का जन्म हुआ।