शशि कपूर हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता थे, जिनपर हर किसी को क्रश था। नीतू सिंह ने’ कॉफी विद करण 8′ में खुलासा किया था कि उन्हें अपने पति ऋषि कपूर के अंकल शशि कपूर पर क्रश था। शर्मिला टैगोर, जीनत अमान, सिमी ग्रेवाल, जिन्होंने भी शशि के साथ काम किया, सभी उनकी दीवानी हो गईं। शशि कपूर को फिल्म इंडस्ट्री का सबसे हैंडसम पुरुष माना जाता था।
शशि कपूर की फीमेल को-एक्टर्स को अक्सर कहते सुना गया है कि शशि कपूर लोगों की मदद करने वाले इंसान थे। उनके साथ फिल्म ‘सिद्धार्थ’ में काम कर चुकीं सिमी ग्रेवाल ने भी इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। असीम छाबड़ा की किताब ‘शशि कपूर: द हाउसहोल्डर स्टार’ में सिमी ने एक किस्से का जिक्र किया है, जो फिल्म ‘सिद्धार्थ’ के वक्त का है। उन्होंने बताया कि कैसे एक अनकंफर्टेबल मौके पर शशि ने उन्हें कंफर्टेबल महसूस कराया था।
सिमी ने बताया कि सीन शूट करने से पहले वह काफी नर्वस थीं, लेकिन शशि ने उन्हें कुछ ऐसा कहा जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ गया। उन्होंने कहा, “मैं आपको बता नहीं सकती मैं कितनी नर्वस थी सीन से पहले।” दरअसल ये एक न्यूड सीन शूट करने के दौरान का किस्सा है। एक्ट्रेस ने कहा,”मैंने कमर के नीचे बॉडी स्टॉकिंग पहना लेकिन ऊपर से मुझे टॉपलेस रहना था। मैं ऊपर भी नहीं देख पा रही थी, मैंने अपनी आंखें झुका ली थी। शशि को पता लग गया मुझे कैसा लग रहा है और उन्होंने मुझसे कहा, ‘शरमाओ मत सिमी, तुम खूबसूरत हो।’उनके शब्दों से मुझे हौसला मिला और फिर मैंने कॉन्फिडेंस के साथ सीन शूट किया।”
जीनत अमान भी हो गई थीं फिदा
जीनत अमान ने बताया कि उन्हें स्कूल के समय से ही शशि कपूर पर क्रश था। अपने एक इंटरव्यू में जीनत ने बताया एक बार शशि कपूर अपनी पत्नी के साथ उनके स्कूल आए थे। जीनत और उनकी दोस्त को वह बहुत हैंडसम लगे थे। इसके बारे में बताते हुए जीनत ने कहा था, “मैंने उनके साथ अपनी कुछ सबसे मनोरंजक और यादगार फिल्में कीं। लेकिन उससे पहले, मुझे याद है जब मैं सेंट जोसेफ कॉन्वेंट में पढ़ रही थी। शशि जी अपनी पत्नी के साथ हमारे स्कूल में एक प्ले करने आये थे। हम सभी स्कूल की लड़कियां फिदा हो गई थीं।” बता दें कि जीनत अमान और शशि कपूर ने सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में एक साथ काम किया था।
शशि कपूर के बारे में शर्मिला टैगोर ने भी एक किस्सा शेयर किया था। वह फिल्म ‘कश्मीर की कली’ के सेट पर शशि से मिली थीं। इस फिल्म में वह शशि के भाई शम्मी कपूर के साथ शूट कर रही थीं। लेकिन शशि कपूर के चार्म को देख वह अपने सीन पर ध्यान नहीं दे पा रही थीं।